15,600mAh की बैटरी वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ​पटखने और गिरने से भी नहीं टूटेगा

Join Us icon
Image Source: Youtube

Oukitel ने आज 15600mAh बैटरी के साथ दुनिया के पहले 5G रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP15 लॉन्च कर दिया है। Oukitel के फोन में दी जाने वाली बैटरी सिंगल चार्ज पर आपको हफ्तेभर की यूसेज प्रदान करेगी जो कि अभी तक दुनिया के किसी रगड फोन में नहीं है। इतना ही नहीं फोन की एक और खूबी है कि यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, ताकि यूजर्स जरूरत पड़ने पर इससे अपने दूसरे डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकें। उम्मीद की जा रही है कि इतनी बड़ी बैटरी वाला यह फोन खास तौर पर व्लॉगर्स से लेकर गेमर्स तक हर किसी को पसंद आएगा। आइए आगे आपको फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दे देते हैं।

Oukitel WP15 का प्राइस

कंपनी इस फोन को खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए लकी ड्रॉ करा रही है। यह लकी ड्रॉ 23 से 27 अगस्त तक चलेगा। लकी ड्रॉ कैंपेन कंपनी के वर्ल्ड प्रीमियर का हिस्सा है और यह कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। अगर बात करें प्राइस की तो कंपनी का यह फोन वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान 299.99 डॉलर (करीब 22,200 रुपये) के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। हालांकि, यह साफ है कि कंपनी का यह फोन इंडिया में लॉन्च नहीं होगा और न ही इस डिवाइस को आने वाले समय में कंपनी इंडियन मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर रही है। इसे भी पढ़ें: सॉलिड बॉडी वाला मिलिट्री ग्रेड Rugged SmartPhone Nokia XR20 लॉन्च, गिरने और टकराने पर भी नहीं बिगड़ेगा कुछ

oukitel-wp15-5g

Oukitel WP15 की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oukitel WP15 5G फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं इस फोन में दिया गया मॉडम 4G नेटवर्क से 10 गुना तेज नेटवर्क स्पीड ऑफर कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 2.3Gbps तक की डाउनलोड और 1.2Gbps तक की अपलोड स्पीड देता है। प्रोसेसर को ताकत और सपोर्ट देने के लिए डिवाइस में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इतना ही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 13200mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 48MP का मेन कैमरा भी

_oukitel-wp15-5g

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony AF है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का वर्चुअल लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन में 15,600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

कंपनी का कहना है कि यह फोन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही यह बैटरी 1300 घंटो का स्टैंडबाय टाइम और 90 घंटों की कॉलिंग प्रदान करती है। इन सब के अलावा, यह फोन वाटर और डस्ट है। आपको फिर बता दें कि दुनिया में इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला रगड फोन होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here