6,300एमएएच की बैटरी पर लॉन्च होगा यह दमदार फोन, 6जीबी रैम के साथ होगी 6-इंच की बेज़ल लेस स्क्रीन

Join Us icon

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स का परखा जाता है। इन स्पेसिफिकेशन्स में फोन की बैटरी बेहद अहम मानी जाती है। आज जब फोन की डिसप्ले बड़ी और हाई रेज्ल्यूशन की होती जा रही है, ऐसे में बैटरी की खपत भी बढ़ती है। ऐसी ही समस्या को दूर करते हुए एक टेक कंपनी ऐसा फोन बाजार में लाने जा रही है जो 6,300एमएएच की बैटरी से लैस होगा। कंपनी की दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक यूज़ किया जा सकता है।

6,300एमएएच की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन लाने वाली कंपनी है ओकिटेल। चीनी कंपनी ओकिटेल अपना नया स्मार्टफोन के6 लॉन्च करने जा रही है। यह फोन जहां 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6-इंच की फुलएचडी प्लस बेज़ल स्क्रीन पर पेश किया जाएगा वहीं फोन की मुख्य यूएसपी इसकी 6,300एमएएच पावर वाली बैटरी है। बड़ी बैटरी के साथ ही इसमें क्विकचार्ज सपोर्ट भी दिया गया है जो फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम होगा। एक बार चार्ज होने पर यह फोन 3 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम बताया गया है।

oukitel-k6-1

ओकिटेल के6 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी जिसके साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट आधारित होगा तथा 64बिट आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करेगा।

अब सोनी ला रहा है आईफोन 10 जैसा डिवाईस, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से होंगे लैस

आपको बता दें कि इस फोन से पहले भी ओकिटेल कंपनी 10,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन के10000 लॉन्च कर चुकी है। फिलहाल यह फोन चीनी बाजार में ही लॉन्च किया जा रहा है तथा वहां इसे मीड बजट में ही पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि ओकिटेल कंपनी भारतीय बाजार में ​सक्रिय नहीं है, ऐसे में यह फोन कब तक भारत आएगा इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।