बाबा निराला से लेकर कालीन भैया तक, ये हैं वेब सीरीज के सबसे जालिम खलनायक

Join Us icon
OTT web series great villains bobby deol ashram mirzapur asur

फिल्म और टेलीविजन के अलावा ओटीटी (OTT) पर ऐसे कई एक्टर मौजूद हैं जो अपने एक्टिंग के दम पर आज एक अलग मुकाम पर पहुंच चुके हैं। इन्हीं एक्टर्स की लिस्ट में कुछ एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से भी खूब वाहवाही लूटी। इनके किरदार को स्क्रीन पर देखने से लगता है कि इनसे जालिमि खलनायक तो शायद कोई नहीं होगी। इसी को देखते हुए हमने आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही एक्टर्स की जानकारी दी है जो ओटीटी पर वेब सीरीज में नेगेटिव किरदार से लोगों के दिल में बस चुके हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया)

pankaj-tripathi-mirzapur

पंकज त्रिपाठी ने कई वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन, मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी चर्चित वेब सीरीज में पंकज नेगेटिव किरदार को खूब पसंद किया गया था। मिर्जापुर में उनके नेगेटिव किरदार में तो उन्हेंनो इतनी जान फूंकी की एक पल को स्क्रीन पर उन्हें देख लोगों को डर भी लगने लगा। इसे भी पढ़ें: Shahid Kapoor की Jersey थिएटर के बाद 20 मई को इस OTT पर होगी स्ट्रीम, बना लें देखने का प्लान

बॉबी देओल (बाबा निराला)

ashram 3 trailer release date bobby deol esha gupta

बॉबी देओल की ओटीटी पर आश्रम वेब सीरीज में का तीसरा सीजन आने वाला है। यह नया सीजन MX Player पर 3 जून को स्ट्रीम होगा। वहीं, उनके इस सीरीज में प्ले किए गए नेगेटिव किरदार से वह एक बार फिर काफी पॉपुलर हुए। उन्हें विलेन के रोल में खूब प्रशंसा भी मिली। वहीं, OTT पर उनके काम को पसंद किया जा रहा है।

अभिषेक बनर्जी (हथौड़ा त्यागी)

amit sadh mohit raina and jettu bhaiya are the best actors on ott platform

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक का भी दूसरा सीजन आने वाला है। लेकिन, इस सीरीज के पहले सीजन में अभिषेक बनर्जी ने हथौड़ा त्यागी के किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ी थी। उन्होंने वैसे तो कई फिल्मों व वेब सीरीज में काम किया है। लेकिन, उन्हें असली पहचान हथौड़ा त्यागी के रूप में मिली। इसे भी पढ़ें: जून में इस दिन खुलेगा ‘बाबा निराला’ का दरबार, ‘आश्रम 3’ का ट्रेलर और रिलीज डेट का हुआ ऐलान

समांथा रुथ प्रभु (राजी)

samantha-prabhu-the-famliy-man

सिर्फ पुरुष एक्टर ही नहीं बल्कि विलेन के किरदार महीला एक्टर भी धमाल मचा चुकी हैं। The Family Man के सीजन 2 में समांथा ने एक अलग छाप छोड़ी थी। साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्टर्स में से एक समांथा ने अपने खलनायिका के किरदार में खूब वाह वाही लूटी थी।

रसूल शेख (अमेय वाघ)

OTT web series great villains bobby deol ashram mirzapur asur

रसूल शेख ने वूट की सूपर हिट सीरीज Asur में अमेय वाघ का किरदार निभाया था। वेब सीरीज असुर में नेगेटिव रोल प्ले करने वाले रसूल को अब एक अलग पहचान इंडस्ट्री में मिल चुकी है। इस रोल ने उनके करियर को नया मोड़ दिया। वहीं, काफी समय से खबर आ रही है कि इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द ही वूट पर आने वाला है।

दिव्येंदु (मुन्ना भैया)

amit sadh mohit raina and jettu bhaiya are the best actors on ott platform

ओटीटी के नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और मिर्जापुर वेब सीरीज के मुन्ना भैया का नाम न आए तो यह सही नहीं होगा। इस रोल में जान फूंकने वाले एक्टर दिव्येंदु को आज बच्चा-बच्चा जानता है। दिव्येंदु को इस किरदार ने खूब शोहरत दिलाई है। वहीं, जल्द ही मुन्ना भैया Mirzapur 3 में दिखाई देने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: ‘सिंघम’ बनकर OTT पर छाए ये एक्टर, दमदार एक्शन के साथ वेब सीरीज में फूंकी जान

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( गणेश गायतोंडे )

sacred-games

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में गणेश गायतोंडे का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को करियर के मोड़ पर एक बड़ा हिट मिला था। इस समय नवाज की एक्टिंग के कई लोग कायल हैं। लेकिन, अपने निगेटिव किरदार से सैक्रेड गेम्स में जान फुंकने के बाद वह ओटीटी के सबसे खास विलेन बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here