Exclusive : जनवरी के अंत में लॉन्च हो रहा है OPPO Reno 8T, रेनो सीरीज में सबसे सस्ता फोन

Join Us icon
Oppo Reno 8z
Highlights

  • जनवरी के अंत में लॉन्च होगा ओपो रेनो 8टी 5जी
  • रनो 8 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा यह
  • कंपनी 5जी फोन में करना चाहती है इजाफा
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से होगा लैस

हाल में 91मोबाइल्स ने जानकारी दी थी कि OPPO भारत में Reno 9 को लॉन्च नहीं करने वाला है। कंपनी सीधा Reno 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं आज हमें एक नई जानकारी मिली है। खबर है कि कंपनी OPPO Reno 8 सीरीज में सस्ता मॉडल Reno 8T को लॉन्च करने वाली है और इस फोन को जनवरी के अंत तक पेश किया जाने वाला है। हमें यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से मिली है जहां कंपनी द्वारा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स को बताया गया है कि कंपनी बजट और मिड बजट सेगमेंट में अपना 5G पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहती है। ऐसे में इस महीने के अंत तक कंपनी रेनो सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल 8T को लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि हाल में आए एक लीक में दावा किया गया है कि इस फोन को कंपनी OPPO F23 नाम से पेश कर सकती है। टिपस्टर पारस गुलानी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है जिसमें जानकारी दी है कि OPPO Reno 8T को रीब्रांड कर इंडिया में ओपो एफ23 5जी नाम से पेश किया जाएगा लेकिन हमारे सोर्स ने इस बात की पूष्टी नहीं की है। उनका कहना है कि OPPO Reno 8T ही आएगा।

OPPO Reno 8T के स्पेसिफिकेशन

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695
  • 8जीबी रैम
  • एंड्रॉयड 13 ओएस
  • 67 वाट चार्जिंग
  • पंच होल डिसप्ले
  • ट्रिपल रियर कैमरा

गौरतलब है कि OPPO Reno 8T को हाल में प्रोसेसर सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर देखा गया है। जहां यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम कर रहा है और फोन में 8जीबी कर रैम मैमोरी दी गई है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि लीक हुआ फोन एंड्रॉयड के नए ओएस 13 पर काम कर रहा है। गीकबेंच पर लिस्ट किया गया फोन सिंगल कोर पर 554 तक का प्रोसेसर स्कोर पाने में सफल रहा जबकि मल्टी कोर पर यह फोन 1873 तक का स्कोर कर पाया। हालांकि यहां फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन नहीं उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें: 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ Tecno Phantom X2 की पहली सेल आज, मात्र 6,667 रुपये ले आएं घर

oppo-reno-8t-to-launch-in-india-end-of-january

परंतु पारस ने एक इमेज लीक किया है जिसमें फोन में पंच होल फ्रंट कैमरा देखा जा सकता है। पिछले पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। रियर पैनल में दो रिंग हैं जहां पहले रिंग में फोन का मेन कैमरा उपलनब्ध है जबकि निचले रिंग में दो सहायक कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही खबर है कि कंपनी इसे 67 वाट की चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है।  इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की कीमत ही नहीं कैमरा भी करता है निराश, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

OPPO A78 5G भी होगा लॉन्च

वहीं खबर है कि ओपो जल्द ही अपने ए सीरीज के पोर्टफोलियो में भी इजाफा कर सकता है। भारत जल्द ही ओपो ए78 5जी को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन इसी सप्ताह दस्तक दे सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OPPO A78 5G में आपको 6.6-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। रही बात प्रोसेसर की तो कंपनी इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट पर पेश कर सकती है। इसके साथ ही 8GB फिजिकल रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम दी जा सकती है। रही बात स्टोरेज की तो 128GB की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी।

फोटोग्राफी के लिए OPPO A78 5G में 8 मेगापिक्सल के सेेल्फी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और 2 मेगापिक्स्ल का मैक्रो सेंसर हो सकता है। कंपनी इअसे Android 13 पर लॉन्च कर सकती है और फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here