ओपो का नया मोबाइल फोन OPPO Reno 7 4G लॉन्च! देखें इसका रेट और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO ने कल ही अनाउंस किया है कि कंपनी आने वाली 12 अप्रैल को इंडिया में अपनी OPPO F21 Pro Series लॉन्च करेगी। चर्चा है इस सीरीज़ के तहत कंपनी OPPO F21 Pro 5G और OPPO F21 Pro 4G मॉडल पेश कर सकती है। इस अनाउंसमेंट के बाद ओपो ने टेक मार्केट में अपनी रेनो 7 सीरीज़ के तहत एक नया मोबाइल फोन Oppo Reno 7 4G लॉन्च किया है। यह फोन फिलहाल इंडोनेशियन मार्केट में आया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि नया ओपो रेनो 7 4जी ही भारत में ओपो एफ21 प्रो सीरीज़ के तहत नए नाम के साथ एंट्री ले सकता है।

Oppo Reno 7 4G का रेट

ओपो रेनो 7 4जी को इंडोनेशिया में एक ही वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस IDR 5,200,000 है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 27,500 रुपये के करीब है। इंडोनेशियन मार्केट में यह ओपो मोबाइल Twilight Orange और Cosmic Black कलर में लॉन्च हुआ है।

Oppo Reno 7 4G की स्पेसिफिकेशन्स

नए ओपो रेनो 7 4जी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। पंच-होल स्टाईल वाली फोन स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है तथा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत का है।

Oppo Reno 7 4G को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ही ओपो ने अपने इस नए मोबाइल फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा है। बता दें कि हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुआ OPPO A96 स्मार्टफोन भी इसी चिपसेट पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Redmi 10 5G लॉन्च! यह है Xiaomi का सबसे सस्ता 5जी फोन, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स और Price

ओपो रेनो 7 4जी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। यहां यूजर्स को इस बात की निराशा हो सकती है कि इस ओपो मोबाइल में वाइड एंगल लेंस नहीं दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर Ultra-Sensing 32MP IMX709 सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 7 4G डुअल सिम के साथ आता है जिसमें 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह ओपो फोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।