OPPO Reno 12F भी हो रहा लॉन्च के लिए तैयार, 4G और 5G दोनों की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon

ओपो रेनो 12 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है और अब इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। सीरीज में शामिल OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन के बाद अब एक और डिवाइस की जानकारी सामने आ रही है जिसे Oppo Reno 12F नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह ओपो मोबाइल 4G और 5G दो मॉडल्स में लाया जा सकता है जिनकी लीक डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 12F स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर

सामने आए लीक के अनुसार रेनो 12एफ 4जी को Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमत रखता है। वहीं ओपो रेनो 12एफ 5जी फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में कही गई है। यह 8-कोर प्रोसेसर भी 2.4GHz स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है।

कैमरा

OPPO Reno 12F को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर 50MP OV50D सेंसर दिया जाएगा। यह प्राइमरी कैमरा होगा जो OIS तकनीक पर काम करेगा। इसके साथ ही रियर सेटअप में 8MP और 2MP लेंस भी देखने को मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक ओपो रेनो 12एफ स्मार्टफोन Sony IMX615 सेंसर वाला 32MP Selfie Camera सपोर्ट करेगा।

प्राइस रेंज

लीक में ओपो रेनो 12एफ स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि इसके 4जी मॉडल का प्राइस तकरीबन $300 डॉलर हो सकता है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 25,000 रुपये के करीब है। यह स्मार्टफोन green, orange और gray कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल फोन के 5जी मॉडल का रेट सामने नहीं आया है जो हमारे हिसाब से 4जी मॉडल से महज 3-4 हजार रुपये ही महंगा होगा।

OPPO Reno 12F India launch soon BIS tdra eec camera fv 5 listing

OPPO Reno 12 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : ओपो रेनो12 स्मार्टफोन 2772 × 1240​ पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Curved OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पिक ब्राइटनेस तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

प्रोसेसर : यह ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8250 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : OPPO Reno 12 के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Samsung JN5 2x telephoto लेंस तथा 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Front कैमरा मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 12 में 5,000mAh battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के​ लिए नए ओपो मोबाइल में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

OPPO Reno12 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here