12GB रैम, Dimensity 6300 चिपसेट, 50MP कैमरा के साथ Oppo Reno 12F 5G ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत

ओप्पो ने अपनी रेनो 12 सीरीज में नए 5जी स्मार्टफोन को जोड़ दिया है। यह ग्लोबल तौर पर Oppo Reno 12F 5G नाम से थाईलैंड में लॉन्च हुआ है। इसमें 12जीबी रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज, Dimensity 6300 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.67 इंच बड़ा डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स हैं। बता दें कि रेनो 12 श्रृंखला चीन और ग्लोबली पेश हो चुकी है। वहीं, भारत के लिए टीजर जारी हो गया है। उम्मीद है कि अगले महीने मोबाइल्स की एंट्री हो सकती है। आइए, आगे 12F 5G की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

Oppo Reno 12F 5G के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 12F 5G की 5 बड़ी खूबियां

Oppo Reno 12F 5G की कीमत

Oppo Reno 12F 5G ग्लोबल मार्केट में तीन मेमोरी वैरियंट में पेश हुआ है। जिसमें 8GB रैम + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB स्टोरेज शामिल है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,999 THB यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 27,000 रुपये है। वहीं, ग्राहकों को फोन के लिए ओलिव ग्रीन और एम्बर ऑरेंज जैसे दो कलर मिलेंगे।