OPPO Reno12 और Reno 12 Pro जुलाई की इस तारीख पर होंगे इंडिया में लॉन्च, मिलेगा तगड़ा कैमरा और AI फीचर्स

Join Us icon

OPPO Reno12 5G Series इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि नई रेनो सीरीज 12 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश कर दी जाएगी जिसके तहत OPPO Reno12 5G और Reno12 Pro 5G फोन लॉन्च होंगे। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इन ओपो मोबाइल्स में AI features भी मिलेंगे।

OPPO Reno 12 सीरीज इंडिया लॉन्च डिटेल

OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। नई रेनो 12 सीरीज को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा प्रोमोट किया जा रहा है तथा कंपनी इसके साथ #EverydayAI हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। यह फोन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को दर्शाता है। लॉन्च डिटेल्स की ही बात करें तो 12 जुलाई की दोपहर ओपो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो की कीमत तथा सेल डिटेल्स पर से पर्दा उठा दिया जाएगा। आप कंपनी की वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन अनाउंसमेंट लाइव देख सकते है।

OPPO Reno 12 Pro की फोटो

OPPO Reno 12 की फोटो

OPPO Reno 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी
  • 6.7-इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
  • 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (12 Pro)
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (12)
  • 80वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी
    • प्रोसेसर : ओपो रेनो 12 और 12 प्रो MediaTek Dimensity 7300-Energy ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होंगे जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

      डिस्प्ले : स्मार्टफोंस में 6.7-इंच की FHD+ Curved डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।

      फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 12 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा Reno 12 Pro 5G में 50MP Selfie Camera दिया जाएगा।

      बैक कैमरा : दोनों मोबाइल में ट्रिपल रियर सेटअप मिलेगा। बेस मॉडल में 50MP + 8MP + 2MP कैमरा सेंसर दिए जाएंगे तथा रेनो 12 प्रो 5जी फोन 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।

      बैटरी : पावर बैकअप के लिए OPPO Reno12 और 12Pro 5G में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ये स्मार्टफोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे।

      OPPO Reno 12 सीरीज की कीमत (लीक)

      ओपो रेनो 12 5जी तथा रेनो 12 प्रो 5जी फोन प्रीमियम सेग्मेंट में लाए जाएंगे। अनुमान जताया जा रहा है कि Oppo Reno 12 5G का रेट 30 हजार रुपये से शुरू हो सकता है तथा ऑफर्स इत्यादि के बाद इसकी कीमत 28,999 रुपये तक पड़ सकती है। वहीं सीरीज का बड़ा मॉडल Oppo Reno 12 Pro 5G 40 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है जिसका इफेक्टिव प्राइस 38,999 रुपये तक लाया जा सकता है।

      OPPO Reno12 Pro Price, Launch Date
      Expected Price: Rs. N/A
      Release Date: (Expected)
      Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
      Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here