64MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo Reno 11A हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
Oppo Reno 11A launched in japan know price specifications

ओप्पो ने अपनी रेनो 11 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है जिसे जापान के बाजार में Oppo Reno 11A नाम से एंट्री मिली है। इसमें 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 67वॉट फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मौजूद है। आइए, आगे ओप्पो रेनो 11ए के सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत की फुल डिटेल जानते हैं।

Oppo Reno 11A launched

Oppo Reno 11A के स्पेसिफिकेशंस

6.7 इंच OLED डिस्प्ले

120Hz रिफ्रेश

Dimensity 7050 चिपसेट

64MP ट्रिपल कैमरा

32MP फ्रंट कैमरा

5,000mAh बैटरी

67W फास्ट चार्जिंग

IP65 रेटिंग

  • डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 11ए में यूजर्स को 6.7 इंच का FHD+ 2.5D Flexible OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Panda Glass लगा हुआ है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट की पेशकश की है। यह 2.6GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड दे सकता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 MC4 जीपीयू लगा है।
  • स्टोरेज: मेमोरी को सेव करने के लिए Oppo Reno 11A 5G मोबाइल में 8GB RAM रैम, 8GB एक्सटेंटेड रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
  • कैमरा: Oppo Reno 11A के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, डिवाइस में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस मिलता है।
  • बैटरी: Oppo Reno 11A मोबाइल में कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी लगाई है।
  • अन्य: ओप्पो रेनो 11ए मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, USB-C पोर्ट और IP65 रेटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
  • वजन और डायमेंशन: डिवाइस का माप 162 x 75 x 7.6 मिमी और वजन 177 ग्राम है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ओप्पो का नया स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 के साथ काम करता है।

Oppo Reno 11A launched in japan

Oppo Reno 11A की कीमत और उपलब्धता

  • Oppo Reno 11A मोबाइल सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके एकमात्र 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 48,800 जापानी येन यानी भारतीय कीमत अनुसार करीब 25,000 रुपये है।
  • स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों को कोरल पर्पल और डार्क ग्रीन जैसे दो रंगों मिल जाएंगे।
  • मोबाइल की बुकिंग जापान में शुरू हो गई है। वहीं, यह 27 जून को सेल के लिए उपलब्ध होगा।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here