OPPO Reno 11 Pro इंडिया में लॉन्च हुआ, यहां जानें कितना है प्राइस और कैसी हैं स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Reno 11

ओपो ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई और ताकतवर ‘रेनो 11’ सीरीज़ को पेश कर दिया है। इसके तहत दो दमदार स्मार्टफोन OPPO Reno 11 5G और OPPO Reno 11 Pro 5G इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। रेनो 11 की डिटेल यहां क्लिक कर के देखी जा सकती है। वहीं लुक, कैमरा और प्रोसेसिंग की पावर से लैस रेनो 11 प्रो की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 11 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन

  • 6.7″ FHD+ (2412 x 1080)
  • Curved AMOLED Screen
  • 120Hz Refresh Rate
  • Under-display fingerprint sensor

ओपो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 950निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। Reno 11 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग

  • 4nm MediaTek Dimensity 8200
  • 3.1GHz Cortex-A78/A55 8-core CPU
  • Mali-G610 MC6 GPU

परफॉर्मेंस के लिए रेनो 11 प्रो में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। यह कोर्टेक्स आक्टाकोर प्रोसेसर 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस ओपो मोबाइल में माली-जी610 जीपीयू मौजूद है।

मेमोरी

  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • LPDDR5X + UFS 3.1
  • 12GB RAM Expansion

ओपो रेनो 11 प्रो 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में 12जीबी रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फिजिकल रैम में वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह मोबाइल फोन UFS 3.1 256GB Storage सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा

  • 50MP Sony IMX890 Main Camera (f/1.8, 24mm)
  • 32MP Sony IMX709 Telephoto Camera (f/2.0, 47mm)
  • 8MP Sony IMX355 Ultra Wide Camera (f/2.2, 16mm)

OPPO Reno 11 Pro फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसमें मौजूद HyperTone imaging engine फोटोग्राफी के शार्प और कलरफुल बनाने में मदद करता है।

सेल्फी कैमरा

  • 32MP Selfie Camera (f/2.4, 21mm)
  • Sony IMX709 sensor
  • 4K at 30fps

सेल्फी खींचने तथा इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए ओपो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। यह सोनी आइएमएक्स709 सेंसर है जो ओपन लूप फोकस मोटर तथा ऑटो फोकस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इस कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी 30एमपीएस पर की जा सकती है।

बैटरी

  • 4,600mAh Battery
  • 80W SUPERVOOC Charging

पावर बैकअप के लिए OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ओपो मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 5 मिनट चार्जिंग पर लगाने से ही यह स्मार्टफोन 24 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है तथा 28 मिनट में यह 0 से 100% चार्ज हो सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

  • Android 14
  • ColorOS 14

ओपो ने अपने इस मोबाइल फोन को ब्रांड के लेटेस्ट यूजर इंटरफेस कलरओएस 14 पर लॉन्च किया है। यह ओएस एंड्रॉयड के सबसे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ मिलकर काम करता है।

5जी क्षमता

  • 13 5G Bands
  • Dual Mode (NSA + SA)

ओपो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन 13 5G Bands सपोर्ट करता हैं। इनमें n1, n3, n5, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 शामिल हैं। ये सभी 5जी बैंड्स Reliance Jio और Airtel द्वारा दी जा रही 5जी सर्विस पर बखूबी काम करते हैं।

OPPO Reno 11 Pro प्राइस और ऑफर

  • ओपो रेनो 11 प्रो 5जी फोन 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
  • इसकी सेल 18 जनवरी से शुरू होगी तथा फोन को फ्लिपकार्ट, ओपो वेब​साइट सहित रिटेल स्टोर्स पर से भी खरीदा जा सकेगा।
  • फ्लिपकार्ट से फोन खरीदते वक्त यदि SBI, ICICI, IDFC First Bank, Bank of Baroda और One Card का इस्तेमाल किया जाता है तो 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
  • ओपो मोबाइल यूजर्स को पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 4,000 रुपये का Exchange + Loyalty Bonus दिया जाएगा।
  • परचेज के दौरान UPI Payment करने पर 7.5% का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त होगा।
  • Reno11 Pro 5G फोन खरीदने के दौरान सिर्फ 2,999 रुपये एक्स्ट्रा देकर OPPO Enco Air2 Pro भी पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here