Oppo Reno 11 ने ली भारत में एंट्री, देखें 32MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी वाले फोन का जलवा

Join Us icon
Oppo Reno 11 india launched price Specifications
Highlights

  • भारतीय बाजार में रेनो 11 सीरीज पेश हो गई है।
  • इसमें Reno 11 और Reno 11 Pro आए हैं।
  • Oppo Reno 11 में डाइमेंसिटी 7050 चिप है।

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro मोबाइल पेश हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपको रेनो 11 फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 256 जीबी तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 67 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। आइए, आगे डिवाइस की प्राइस सहित फुल डिटेल जानते हैं।

OPPO Reno 11 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Dimensity 7050 चिपसेट
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • 5000mAh बैटरी 
  • 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • एंड्रॉयड 14

डिस्प्ले: मोबाइल में बढ़िया डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने 6.7 इंच एमोलेड पैनल दिया है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2412 x 1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिल जाता है। यही नहीं डिवाइस में 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी है।

प्रोसेसर: रेनो 11 भारतीय मॉडल को MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट लगाया गया है। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी68 mc4 जीपीयू मौजूद है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO Reno 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा लेंस 32 मेगापिक्सल का IMX709 टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: फोन को चलाने के लिए बेहतरीन 5000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को डुअल सिम 5G, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, आईआर ब्लास्टर, वाई-फाई 6 जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा: OPPO Reno 11 में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है।

वजन और डायमेंशन: OPPO Reno 11 के भजन और डाइमेंशन की बात करें तो यह 162.4x 74.3 x 7.99~ 8.04 एमएम और 182 ग्राम का है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ओप्पो रेनो 11 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14 पर रन करता है।

Oppo Reno 11 india launched

Oppo Reno 11 की कीमत और उपलब्धता

  • ओप्पो ने Reno 11 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • डिवाइस के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।
  • Reno 11 5G मोबाइल का 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल 31,999 रुपये का है।
  • फोन के लिए यूजर्स को रॉक ग्रे और वेव ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।
  • डिवाइस को यूजर्स आज से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here