6जीबी रैम, 20-एमपी फ्रंट और डुअल रियर कैमरे के साथ ओपो आर11 हुआ लॉन्च

Join Us icon

लगातार चर्चा में रहने के बाद आज आखिरकार स्मार्टफोन ​कंपनी ओपो ने अपना नया फोटोग्राफी सेंट्रिंक फोन ओपो आर11 पेश कर दिया है। ओपो की ओर से यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है जो आने वाले महीनों में भारतीय मोबाईल मार्केट में एंट्री कर सकता है।

सैमसंग लॉन्च करेगा अब तक का सबसे दमदार फोन, 8जीबी रैम और डुअल कैमरे से होगा लैस

ओपो की ओर से इस फोन को दो मॉडल ओपो आर11 तथा ओपो आर11 प्लस में पेश किया गया है। ये दोनों ही मॉडल मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किए गए हैं। ओपो आर11 में जहां 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है वहीं ओपो आर11 प्लस 6-इंच की बड़ी फुलएचडी डिसप्ले से लैस है।

oppo-r11-1

ये दोनों ही मॉडल एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करते हैं। ओपो आर11 में जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है वहीं ओपो आर11 प्लस को कंपनी ने इतनी ही स्टोरेज के साथ 6जीबी रैम पर लॉन्च किया है।

oppo-r11

फोटोग्राफी के लिहाज़ से यह फोन बेहद ही खास है। सेल्फी सेंट्रिंक फोन में महारथ हासिल करने के बाद ओपो ने अपने इस फोन में 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए हैं। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

15,000 रुपये के बजट में 5 फोन जिनमें है 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी

पावर बैकअप के लिए ओपो आर11 में 3,000एमएएच तथा ओपो आर11 प्लस में 4,000एचएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस से दोनों मॉडल ब्लैक, गोल्ड तथा रोज़ गोल्ड कलर में लॉन्च किए गए है, जिनकी कीमत के कंपनी ने अभी तक पर्दा नहीं उठाया है।