ओपो ला रही है कमाल का फोन OPPO K9x, 120Hz डिसप्ले और 64MP कैमरा के साथ मिलेगी 5,000mAh Battery

Join Us icon
OPPO K9x Full Specs Revealed before launch

OPPO ने कुछ समय पहले ही टेक मंच पर अपनी ‘के9’ सीरीज़ के तहत OPPO K9s स्मार्टफोन पेश किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक और नया मोबाइल फोन लाने जा रही है जो OPPO K9x नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन को पर्दे में ही रखा है, लेकिन एक ताजा लीक में ओपो के9एक्स के लॉन्च से पहले ही इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आ गई है।

OPPO K9x की स्पेसिफिकेशन्स

ओपो के9एक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक और सर्टिफिकेशन के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए नए ओपो मोबाइल को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी जाएगी। टेना पर ओपो के9एक्स का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.8एमएम और वज़न 191ग्राम बताया गया है।

OPPO K9x Full Specs Revealed before launch

फोटोग्राफी के लिए ओपो के9एक्स स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा जो एक ओमनीविज़न लेंस होगा। इसके साथ ही OPPO K9x के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। OPPO K9x के सेल्फी कैमरा की डिटेल का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : Exclusive: OnePlus 10 Pro के लॉन्च से पहले देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स, Xiaomi-Samsung को होने वाली है परेशानी

OPPO K9x को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें कलरओएस तथा आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। लीक की मानें तो यह ओपो फोन 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जो 128 जीबी मैमोरी तथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। बताया गया है कि सिक्योरिटी के लिए जहां ओपो के9एक्स में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं साथ ही यह फोन 30W VOOC 4.0 तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा।

OPPO K9x की कीमत

लीक की मानें तो ओपो के9एक्स तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और 12 दिसंबर से टेक मार्केट में सेल के लिए एंट्री लेगा। कीमत की बात करें तो फोन के 6 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट का दाम 1,499 Yuan बताया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 17,500 रुपये के करीब होगा। इसी तरह फोन के 8 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan (तकरीबन 19,700 रुपये) और 8 GB RAM + 256 GB storage वेरिएंट का दाम 1,899 Yuan यानी 22,900 रुपये के करीब हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here