OPPO लेकर आ रही पावरफुल प्रोसेसर से लैस नया Smartphone, जानें डिटेल

OPPO जल्द ही मिड रेंज लाइनअप में एक नया फोन पेश कर सकती है। दरअसल, लीक्स की मानें तो इन दिनों भी कंपनी एक फोन पर काम कर रही है और यह फोन मार्केट में पहले से मौजूद OPPO K11 का अपग्रेड के तौर पर OPPO K12 के नाम से लाया जाएगा। वहीं, इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसे कई स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही अब इस फोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है।

क्वालकॉम SM7500 चिप से लैस होगा OPPO K12

weibo पर Digital Chat Station के मुताबिक इसमें क्वालकॉम SM7500 चिप दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात है कि ये मॉडल नंबर स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 SOC से संबधित है। आपको बता दें कि इस चिपसेट के साथ ब्रांड का एक ही फोन है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

दुर्भाग्य से, टिपस्टर ने ओप्पो K12 के अन्य पहलुओं के बारे में कुछ नहीं बताया। हालांकि, उन्होंने एक टिप्पणी के उत्तर में संकेत दिया कि कीमत को प्रदर्शन के अनुपात में ठीक रखा जाएगा। लेकिन डिस्प्ले प्रभावशाली नहीं होगा। इसके अलावा इसकी लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि ये जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है।

OPPO K11 5G स्पेसिफिकेशंस