दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 8000 MAX चिपसेट वाला OPPO K10 5G फोन हुआ लॉन्च

Join Us icon
OPPO K10 5G phone launched with MediaTek Dimensity 8000 MAX soc know price specs sale offer

ओपो के10 सीरीज़ ने आज टेक मार्केट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने इस सीरीज़ के दो मोबाइल फोन जोड़े हैं जो OPPO K10 5G और OPPO K10 Pro नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। सबसे पहले चीन में दस्तक देने वाली इस स्मार्टफोन सीरीज़ में बेहतरीन डिसप्ले और पावरफुल चार्जिंग तकनीक के साथ ही शानदार कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। OPPO K10 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस जानने के लिए (यहां क्लिक) कर सकते हैं तथा MediaTek Dimensity 8000 MAX चिपसेट पर लॉन्च होने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन OPPO K10 5G की डिटेल्स आगे दी गई हैं।

OPPO K10 5G स्पेसिफिकेशन्स

ओपो के10 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो एलसीडी पैनल पर बना है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। ओपो मोबाइल ​की डिसप्ले 401पीपीआई और 16.7एम कलर सपोर्ट करती है तथा इसका बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 90.8 प्रतिशत का है।

OPPO K10 5G phone launched with MediaTek Dimensity 8000 MAX soc know price specs sale offer

OPPO K10 5G फोन एंडरॉयड 12 आधारित कलरओएस 12 पर लॉन्च हुआ है जो 2.75गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 8000 मैक्स चिपसेट पर रन करता है। गौरतलब है कि ओपो के10 5जी इस चिपसेट पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस ओपो मोबाइल में एआरएम ओडिन एमसी6 जीपीयू मौजूद है। यह स्मार्टफोन LPDDR5 RAM और UFS3.1 ROM तकनीक पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : Realme GT 2 स्मार्टफोन धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स Snapdragon 888 प्रोसेसर, 65W फास्ट चार्ज और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

फोटोग्राफी के लिए ओपो के10 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में एफ/2.05 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO K10 5G phone launched with MediaTek Dimensity 8000 MAX soc know price specs sale offer

OPPO K10 5G डुअल सिम के साथ लॉन्च हुआ है जो 5जी व 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए ओपो के10 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

OPPO K10 5G प्राइस

ओपो के10 5जी फोन चाइना में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 1999 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 23,400 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन का 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 2199 यानी तकरीबन 25,700 रुपये तथा 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 2499 युआन यानी तकरीबन 29,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here