भारत में लॉन्च हुआ इनविजिबल कैमरे वाला पावरफुल स्मार्टफोन, डिजाईन देखकर हो जाएंगे हैरान

Join Us icon

स्मार्टफोन की तकनीक को एक कदम और आगे ले जाते हुए कुछ दिनों पहले ही ओपो ने अपना फ्लैगशिप फोन फाइंड एक्स अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च किया था। इस फोन में रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप दोनों ही फोन की बॉडी के अंदर दिए गए हैं जो कैमरा ऐप को खोलने पर बाहर आते हैं और फोटो क्लिक करते हैं। भारत में ओपो की फैन फॉलोइंग देखते हुए ओपो ने आज यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है।

ओपो फाइंड एक्स की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। इस फोन में रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों ही फोन की बॉडी के अंदर लगाए गए हैं जो बाहर से नज़र नहीं आते। जैसे ही फोटो खींचने के लिए कैमरा ऐप ओपन की जाती है उसी वक्त फोन बॉडी के अंदर से कैमरा सेंसर बाहर निकलते हैं और फोटो कैप्चर करते हैं। जब तक फोटो खींचने की कमांड नहीं दी जाती ये कैमरा सेटअप पूरी तरह से अदृश्य रहते हैं। बॉडी के अंदर होने की वजह से फोन फ्रंट और बैक पैनल से पूरी तरह से स्मूथ है यानि इसपर कोई भी स्लॉट या सेंसर होल नहीं है।

ओपो फाइंड एक्स की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 93.08 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। फोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दी गई है। फ्रंट पैनल पर सिर्फ नीचे की ओर हल्का से बेजल मौजूद है तथा अन्य तीन किनारें पूरी से स्क्रीन को छू रहे हैं। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.1 पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है।

oppo-find-x-1

कंपनी की ओर से इस फोन में 8जीबी की रैम मैमोरी तथा 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं ग्राफिक्स के​ लिए इसमें ऐड्रेनो 630जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसमें 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह फोन 3डी फेस अनलॉक तकनीक से लैस है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। 4जी के साथ ही यह फोन 5जी कनेक्टिविटी क्षमता के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए ओपो फाइंड एक्स में 3,730एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कपंनी ने फाइंड एक्स का लेंबोरगिनी एडिशन भी पेश किया है जो सुपर वीओओएसी चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कीमत की बात करें तो ओपो फाइंड एक्स को 59,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा 3 अगस्त से देशभर में आॅफलाईन चैनल्स पर उपलब्ध हो जाएगा।