Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन ड्यूल डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां

Join Us icon

Oppo Inno Day 2021 इवेंट के दूसरे दिन कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन किसी प्रीमिमय डिवाइस की तरह फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। ओप्पो ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन पर सबसे ज़्यादा फोकस हिंज पर दिया है ताकि इसकी डिस्प्ले पर क्रीज़ न दिखाई दें। सैमसंग पर तंग करते हुए ओप्पो ने अपनी फोल्डेबल फ़ोन पर कम क्रीज़ को TUV Rheinland से सर्टिफ़ाइड किया है। यहां हम आपको Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Oppo Find N: स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन 4,500mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। वहीं 70 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही यह फोन 15W AirVOOC वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है।

oppo-fold-n

Oppo Find N फोल्डेबल फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो पावर बटन में दिया जाएगा। फोल्डेबल फोन में Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम दिया जाएगा। ओप्पो के इस फोन में क्वाड स्पीकर सिस्टम दिए जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर का है, जिसके साथ 16MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 13MP टेलीफोटो यूनिट दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा दिया है।

Oppo Find N फोल्डेबल फोन की आउटर डिस्प्ले 5.49-इंच का है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह किसी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तरह लगता है। वहीं Find N की मेन डिस्प्ले 7.1-इंच E5 डिस्प्ले पैनल है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz (अडेप्टिव) और आस्पेक्ट रेश्यो 8.4:9 है। Oppo के फोल्डेबल फोन के लिए कस्टम ‘Flexion’ हिंज डिजाइन किए हैं जो 50 और 120 डिग्री के बीच में कहीं पर भी एडजेस्ट किए जा सकते हैं। ताकी फ़ोन से वीडियो कॉल और फ़ोटोग्राफ़ी की जा सके।

oppo-find-n-2

Oppo ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए कस्टम सॉफ्टवेयर डिजाइन किया है। ताकि यूजर्स आउट डिस्प्ले से इनर डिस्प्ले में आसानी से स्विच किया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्ल्पिटस्क्रीन ऐप व्यू और दूसरे टास्क शो सकता है। ओप्पो का कहना है कि इस फोल्डिंग डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन ग्लास का यूज किया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S8+ टैबलेट Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 8GB RAM के साथ हुआ लिस्ट, जानें क्या होंगी खुबियां

Oppo Find N: कीमत

Oppo Find N फोल्डेबल फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,699 RMB (करीब 92,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 RMB (करीब 1.07 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। ओप्पो के फोल्डेबल फोन की चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फ़ोन की बिक्री 23 दिसंबर से शुरु होंगे। यह भी पढ़ें : Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार हुआ ख़त्म, शुरू हुई डिलीवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here