OPPO F19 vs Samsung Galaxy M31s: जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

Join Us icon

ओपो ने अपनी एफ19 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F19 को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी इसी सीरीज में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन को पेश कर चुकी है। नया ओप्पो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन से लैस है। इसके अलावा इस फोन में सुपर नाइट टाइम स्टैंडबाय जैसा खास फीचर भी मौजूद है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह आपके स्लिप पैटर्न को डिटेक्ट करके बैटरी खपत कम कर देगा। हालांकि, इंडिया में इस फोन को चुनौती देने के लिए पहले से कई फोन मौजूद हैं, जिसमें से Samsung Galaxy M31s एक फोन है। यह फोन सैमसंग द्वारा पिछले साल पेश किया था लेकिन, अपने फीचर्स के दम पर आज भी यह OPPO F19 को चुनौती देने का दम रखता है। अगर आप OPPO F19 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आज यहां Samsung Galaxy M31एस से इसकी तुलना कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों में कौन ज्यादा दमदार है।

दोनों स्मार्टफोन होल-पंच डिसप्ले के साथ आता है। हालांकि फिर भी कई ऐसी चीज़े हैं जो इन दोनों ही स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर OPPO F19 और Samsung Galaxy M31s की तुलना की है।

डिजाइन और डिसप्ले में दोनों बराबर

Oppo F19 इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए टॉप लेफ्ट पर पंच होल कट आउट दिया गया है। होल-पंच होने के कारण फोन के तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। साथ ही रियर पर फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप रैक्टेंगुलर शेप में है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 9 vs OnePlus 9 Pro, देखें दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के ठीक बीच में पंच-होल है। कंपनी ने इस स्क्रीन को इनफिनिटी ‘O’ डिसप्ले का नाम दिया है। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन व फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, रियर पर एल-शेप में क्वाड कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, नीचे सैमसंग का लोगो दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है

कैमरा में कौन आगे?

फोटोग्राफी के लिए ओपो ए19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी एम31एस में क्वाड कैमरा सेटअप है।

Galaxy M31s क्वॉड रियर कैमर सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A52 रिव्यूः शानदार कैमरे के साथ देता है लंबा साथ निभाने का भरोसा

प्रोसेसिंग पावर की जंग

Oppo F19 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। ओप्पो के स्मार्टफोन में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 6GB की LPDDR4x RAM और 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। Oppo F19 स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट कस्टम यूजर इंटरफेस ColorOS 11.1 पर रन करता है। वहीं, Samsung Galaxy M31s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है।

Galaxy M31s से सस्ता है OPPO F19

Oppo F19 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) लॉन्च किया है। Oppo F19 स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए है। इसकी सेल ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में 9 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत व 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की की कीमत 20,499 रुपये है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here