आ रहा है नया 5जी ओपो मोबाइल OPPO A58 5G, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
OPPO A58 5G features specifications revealed before launch

ओपो कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर कल ही सामने आई थी कि कंपनी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो OPPO A98 नाम के साथ लॉन्च होगा। ओपो ए98 स्मार्टफोन में 108MP Camera और 67W Fast charging दिए जाने का भी खुलासा हुआ है। वहीं अब इसी सीरीज़ के एक अन्य ओपो मोबाइल OPPO A58 5G की भी डिटेल्स सामने आ गई है। 91मोबाइल्स को ओपो ए58 5जी फोन की फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO A58 5G Specifications

ओपो ए58 5जी फोन 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। OPPO A58 5G स्क्रीन तीन किनारों से बेजल लेस रहेगी जिसमें नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। इसी तरह डिस्प्ले के उपरी ओर बीच में ‘वी’ शेप वाली नॉच मौजूद रहेगी।

OPPO A58 5G features specifications revealed before launch

OPPO A58 5G Phone एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च होगा जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया जाएगा। ओपो ए58 5जी फोन 8 जीबी तक की रैम मैमोरी तथा 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोेरेज सपोर्ट करेगा जो LPDDR4x RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करेगा।

OPPO A58 5G features specifications revealed before launch

फोटोग्राफी के लिए OPPO A58 5G के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर और 108 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस देखने को मिल सकता है वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस ओपो मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,880एमएएच बैटरी दी जाएगी।

OPPO A58 5G Price

ओपो ए58 5जी फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसी तरह सबसे बड़ा OPPO A58 5G 8GB RAM + 256GB storage पर मार्केट में लॉन्च होगा। OPPO A58 5G Price अभी सामने आना बाकी है लेकिन इस स्मार्टफोन को Tranquil Sea Blue, Breeze Purple और Starry Sky Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here