15,490 रुपये वाला OPPO A53 या फिर 15,499 रुपये वाला Nokia 5.3, देखें कौन सा फोन है बेस्ट

Join Us icon

कल इंडियन मार्केट में दो बड़ी टेक कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें OPPO और Nokia शामिल है। इन दोनों ब्रांड्स ने मिड बजट सेग्मेंट में अपनी दावेदारी पेश करते हुए OPPO A53 और Nokia 5.3 लॉन्च किया है। 6 जीबी रैम वाले ओपो ए53 की कीमत जहां 15,490 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम के साथ नोकिया 5.3 को 15,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बजट में नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये दोनों ही मोबाइल फोन एक अच्छा ऑप्शन है। आगे हमनें OPPO A53 और Nokia 5.3 दोनों स्मार्टफोंस के लुक, डिजाईन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की छोटा सा कंपेरिज़न किया है जिसे पढ़कर आप चुन पाएंगे कि OPPO फोन लेना है या फिर Nokia का एंडरॉयड स्मार्टफोन।

डिजाईन

OPPO A53 को जहां पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है वहीं Nokia 5.3 वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोंस के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इसी तरह नोकिया 5.3 के बैक पैनल पर बीच में राउंड शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा ओपो ए53 के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप चौकोर शेप में स्थित है। यहां कह सकते हैं कि OPPO A53 की फ्रंट लुक ज्यादा अच्छी है तो Nokia 5.3 का रियर लुक डिफरेंट है। नोकिया 5.3 को Cyan, Sand और Charcoal कलर में तथा ओपो ए53 को Electric Black, Fairy White और Fancy Blue कलर में लॉन्च किया गया है।

डिसप्ले

OPPO A53 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस ओपो फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं Nokia 5.3 स्मार्टफोन भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। ओपो ए53 जहां पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है वहीं नोकिया 5.3 में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।

परफॉर्मेंस

Nokia 5.3 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। वहीं OPPO A53 को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर करता है। ओपो ए53 में जहां कलरओएस 7.2 दिय गया है वहीं नोकिया 5.3 प्योर एंडरॉयड पर काम करता है। यह भी पढ़ें : सबसे ताक़तवर प्रोसेसर और डिफरेंट फ्लिप कैमरा वाले ASUS ZenFone 7 और 7 Pro हुए लॉन्च, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

कैमरा

OPPO A53 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर फोन में मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए53 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Nokia 5.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है, जिसे ओपो ए53 से आगे कहा जाएगा। इस फोन के सेटअप में भी एलईडी के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए नोकिया 5.3 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप

OPPO A53 को कंपनी की ओर से 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर Nokia 5.3 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। यहां साफ है कि ओपो का फोन नोकिया स्मार्टफोन पर भारी पड़ता है। ये दोनों ही डिवाईस यूएसबी टाईप सी पोर्ट सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y20 और Y20i इंडिया में हुआ लॉन्च, कीमत: 11,490 रुपए से शुरू

वेरिएंट व कीमत

OPPO A53 और Nokia 5.3 दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी द्वारा इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। ओपो ए53 की बात पहले करें तो इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 12,990 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट को 15,490 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Nokia 5.3 का बेस वेरिएंट भी 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। ये दोनों ही फोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here