4,230 एमएएच बैटरी और डुअल कैमरे के साथ लीक हुआ ओपो का नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन ए5

Join Us icon
oppo-a5s-and-a1k-specifications-leak
OPPO A5

टेक कंपनी ओपो ने अप्रैल महीने में अपनी ‘ए सीरीज़’ में नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन ए3 लॉन्च किया था। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब ओपो के ही एक अन्य स्मार्टफोन की जानकारी सामनें आई है। ओपो की ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन ए5 को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर देखा गया है। जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। उम्मीद है कि आने वाले महीने में ओपो ए5 टेक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

वेईबो पर ओपो ए5 की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी फोटो भी शेयर की गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच डिसप्ले और बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। वहीं फोन में फिंगर​प्रिंट सेंसर नज़र नहीं आया है, उम्मीद है कि यह फोन फेस अनलॉक तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की आईपीएस डिसप्ले पेश किया जाएगा जो 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।

Oppo A3
Oppo A3

ओपो ए5 की लीक हुई फोटो में इसके बैक पैनल पर डायमंड फिनिश दिखाई गई है। लीक के अनुसार यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न पर पेश होगा और 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। वहीं फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिये बढ़ाया जा सकेगा।

2 अगस्त को है मोटोरोला का बड़ा ईवेंट, लॉन्च हो सकते हैं मोटो वन, मोटो वन पावर और मोटो ज़ेड3

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर मौजूद ​डुअल रियर कैमरे में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। ओपो ए5 में पावर बैकअप के लिए 4,230एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है। बहरहाल ओपो ए5 को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं मिली है।