6.2-इंच की नॉच​ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ ओपो ए3, इसकी स्पेसिफिकेशन्स है दमदार

Join Us icon
Oppo A3

टेक कंपनी ओपो ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में अपना नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन एफ7 लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद से ही खबरें आने लगी थी कि कंपनी एफ7 के बाद एक और नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन लाने वाली है जो कीमत में काफी सस्ता होगा। वहीं इस सप्ताहांत में ओपो ने अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। ओपो ने चीनी बाजार में माध्यम से अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपना नया नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन ओपो ए3 लॉन्च कर दिया है।

ओपो ए3 डायमंड कट पैटर्न के साथ ग्लास फिनिश पर बनाया गया है। इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह फोन कलर ओएस 5.0 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है जो हेलियो पी60 प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्रा​फिक्स के लिए ओपो ए3 में माली-जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद है।

oppo A3-1

कंपनी की ओर से ओपो ए3 में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन की इं​टरनल स्टोरेज 128जीबी की है तथा इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ओपो ए3 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में यह फोन सिल्वर, ब्लैक, रेड और पिंक कलर आॅप्शन में 2,099 युआन की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपये है। ओपो जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारेगी।