OPPO A3 TENAA सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, बैटरी और डिसप्ले डिटेल आई सामने

Join Us icon

OPPO कुछ हफ्ते पहले टेक मार्केट में OPPO A3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी की घरेलू मार्केट चीन में उतारा गया था। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी OPPO A3 को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन के लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, ओप्पो हैंडसेट को मॉडल नंबर PJT110 के साथ TENAA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में सामने आई डिटेल की जानकारी देते हैं।

OPPO A3 TENNA सर्टिफिकेशन डिटेल

TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार अपकमिंग OPPO फोन में 6.67-inch AMOLED डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्शून 2400×1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आया है कि हैंडसेट में 5,375mAh बैटरी होगी। यानी कंपनी इस फोन में 5,500mAh battery दे सकती है।

अपकमिंग ओप्पो हैंडसेट 2.2GHz पीक फ्रीक्वेंसी वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। यह MediaTek Dimensity 7020 SoC हो सकता है। इसका वजन 191 ग्राम होगा और साइज 162.9×75.6×8.1mm होगा। पता चला है कि फोन को 8GB और 12GB मेमोरी ऑप्शन में पेश किया जाएगा। साथ ही यूजर्स के पास 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के बीच चुनने का ऑप्शन होगा।

ओप्पो A3 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद है, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट शूटर दिया जाएगा। ओप्पो स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट हो सकता है।

आपको बता दें कि OPPO A3 पहले लॉन्च हो चुके OPPO A3 Pro के सस्ते वर्जन के रूप में आ सकता है। याद दिला दें कि OPPO A3 Pro में 950nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर और 12GB तक रैम द्वारा संचालित है। ओप्पो A3 प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 64MP का मुख्य रियर कैमरा, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP69-रेटेड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here