Oppo A3 Pro के लॉन्च से पहले आई लाइव फोटोज, 12 अप्रैल को होगी एंट्री

Join Us icon
oppo-a3-pro-live-photos-specifications
Highlights

  • Oppo A3 Pro 12 अप्रैल को चीन में पेश होगा।
  • इसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP69 रेटिंग मिलेगी।
  • यह 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में आ सकता है।

ओप्पो की ए-सीरीज के तहत आने वाला नया स्मार्टफोन Oppo A3 Pro इन दोनों काफी चर्चा में है। क्योंकि यह डिवाइस पानी और धूल से बचाव वाली सबसे बढ़िया IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होने की बात कंफर्म हो चुकी है। ब्रांड ने बीते दिन ही इसे 12 अप्रैल को चीन में पेश करने का ऐलान किया है। वहीं, अब फोन की लाइव फोटोज और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल लीक में सामने आई है। आइए, आगे देखते हैं ओप्पो ए3 प्रो कैसा है।

Oppo A3 Pro लाइव फोटोज (लीक)

  • Oppo A3 Pro को लेकर यह लाइव इमेज माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर शेयर की गई हैं।
  • आप नीचे दिए गए स्लाइड फॉर्मेट में Oppo A3 Pro 5G की लाइव तस्वीरें देख सकते हैं।
  • ओप्पो ए3 प्रो को पोस्ट में एज्योर और युनजिन पिंक जैसे दो कलर में दर्शाया गया है। फोन में सामने की तरफ और बैक पर भी घुमावदार कार्नर देखने को मिला है।
  • पिंक कलर मॉडल लेदर बैक से बना लगता है जिसका वजन 177 ग्राम बताया गया है जबकि ग्लास बैक वाला ऑप्शन 182 ग्राम का है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर सिल्वर रिंग में बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है।
  • फोन में राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन की पेशकश है। जबकि बैक पैनल पर नीचे ओप्पो की ब्रांडिंग दी गई है।

Oppo A3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: लाइव फोटोज की इमेज में फोन के स्पेसिफिकेशंस भी हैं इससे पता चलता है कि Oppo A3 Pro में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर: रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो का यह नया फोन पावरफुल Dimensity 7050 चिपसेट से लैस रखा जा सकता है।
  • स्टोरेज: ओप्पो ए3 प्रो को चीन में तीन स्टोरेज में एंट्री दी जा सकती है। जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है। साथ ही 12जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो लाइव इमेज में देखा गया है कि यह मोबाइल फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट कर सकता है। जबकि इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की बात देखी जा सकती है।
  • डायमेंशन: Oppo A3 Pro के डायमेंशन की बात करे तो सामने आया है कि यह 162.7 x 74.5 x 7.8mm का हो सकता है।


OPPO A3 Pro Price
Rs. 17,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here