5100mAh और 16GB RAM की ताकत के साथ OPPO A3 Pro 5G फोन हुआ इंडिया में लॉन्च

ओपो ने आज नया मोबाइल फोन OPPO A3 Pro 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया है। मिड बजट सेग्मेंट में लाए गए इस स्मार्टफोन में 16GB RAM (8GB+8GB), MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 45W SUPERVOOC चार्जिंग और 5,100mAh Battery की ताकत मिलती है। नए ओपो ए3 प्रो 5जी फोन का प्राइस और इसकी स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO A3 Pro 5G प्राइस

ओपो ए3 प्रो स्मार्टफोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 128GB तथा 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है तथा 256जीबी मॉडल का रेट 19,999 रुपये है। यह ओपो मोबाइल Moonlight Purple और Starry Black कलर में शॉपिंग साइट व रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां 10% का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

OPPO A3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : OPPO A3 Pro 5G में 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेंपलिंग रेट तथा 1000निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होती है।

प्रोसेसर : ओपो ए3 प्रो एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

रैम : यह नया ओपो मोबाइल 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे RAM Expansion टेक्नोलॉजी से लैस किया है जिसके चलते 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम भी जोड़ी जा सकती है। यह फोन को 16GB RAM की ताकत प्रदान करेगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए OPPO A3 Pro 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8MP Front Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी : OPPO A3 Pro 5G फोन को तगड़ी 5,100mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक दी गई है।

OPPO A3 Pro 5G कंपटीशन

ओपो ए3 प्रो की शुरुआती कीमत 17999 रुपये है तथा इसी प्राइस पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन भी बिक रहा है। यानी साफ है कि OPPO A3 Pro 5G को सबसे बड़ी चुनौती वनप्लस से ही मिलेगी। इसके अलावा इसी सप्ताह लॉन्च हुए Vivo Y58 5G और Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन भी 20 हजार से कम बजट में ओपो ए3 प्रो के कंपटीशन बन सकते हैं।

See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors