OPPO A3 Pro 5G का डिजाइन आया सामने, लॉन्च से पहले रेंडर्स हुए लीक

Join Us icon
OPPO A3 Pro 5G design revealed, renders leaked ahead of launch
Highlights

  • OPPO A3 Pro 5G कुछ महीनो में पेश हो सकता है।
  • यह A2 Pro के सक्सेसर के रूप में आ सकता है।
  • इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले साइज मिलने की उम्मीद है।

ओप्पो आने वाले कुछ महीनो में अपनी A-सीरीज का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा सकता है। इसके तहत ब्रांड OPPO A3 5G और OPPO A3 Pro 5G जैसे दो डिवाइस लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी दोनों मोबाइल्स को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है लेकिन लीक में ए3 प्रो मॉडल के रेंडर्स सामने आए हैं। जिससे फोन के डिजाइन का पता चलता है। आइए, आगे स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO A3 Pro 5G रेंडर्स (लीक)

OPPO A3 Pro 5G के रेंडर्स में इसके डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यह जानकारी टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर (ऑनलीक्स) ने शेयर की है।

  • OPPO A3 Pro 5G में बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसमें दो सेंसर, डमी यूनिट और एलईडी फ्लैश है।
  • स्मार्टफोन का लुक काफी पतला है। इसमें पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन राइट साइड पर मौजूद हैं।
  • सामने की तरफ OPPO A3 Pro 5G में कार्नर पर पतले बेजेल्स और फ्लैट डिस्प्ले है। जबकि ऊपर और नीचे की चिन पर कम बेजेल्स हैं।
  • स्क्रीन में पंच-होल कटआउट डिजाइन दिख रहा है। फोन के निचले हिस्से में यूएसबी-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है।
  • लीक के अनुसार ओप्पो ए3 प्रो 5जी का डायमेंशन 162.7 x 74.5 x 7.8 मिमी होगा।
  • डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह 6.7 इंच का हो सकता है। इसके अलावा अन्य स्क्रीन फीचर्स की डिटेल नहीं मिली है।

OPPO A2 Pro के स्पेसिफिकेशंस

नया OPPO A3 Pro 5G पिछले साल के A2 Pro के सक्सेसर के के रूप में आ सकता है। इसलिए आगे हमने इसके फीचर्स बताए हैं।

  • डिस्प्ले: ओपो ए2 प्रो में 6.70 इंच का 3डी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2412 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: OPPO A2 Pro मोबाइल 2.6गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोससर वाला है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए इसमें 12जीबी रैम +256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64 मेगापिवक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: OPPO A2 Pro में यूजर्स को 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने में लिए 67वॉट फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here