50MP कैमरा, 12GB RAM, 5000mAh बैटरी के साथ चीन में लॉन्च हुआ OPPO A3, जानें कीमत

OPPO A3 Pro मॉडल के बाद ओप्पो ने मिड-रेंज में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे चीन में OPPO A3 नाम से लाया गया है। ये मोबाइल 5 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। चलिए आगे जानते हैं कंपनी ने इस फोन में क्या-क्या बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं।

OPPO A3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: OPPO A3 में 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन लगा है।

प्रोसेसिंग: यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 6nm 5G SoC के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Color OS 14 के साथ Android 14 पर काम करता है।

स्टोरेज और रैम: डिवाइस में 8GB व 12GB LPDDR4X RAM के साथ 256GB और 512GB (UFS 2.2) इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें मेमोरी को माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा: फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। वहीं, फोन के पंच-होल के अंदर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य: यह फोन डुअल सिम, USB टाइप-C ऑडियो, बॉटम-पोर्टेड स्पीकर, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स को धूल और पानी से बचाव की सुविधा भी मिलती है क्योंकि यह फोन IP65 रेटिंग से लैस है।

OPPO A3 की कीमत

OPPO A3 के 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,365 रुपये), 12GB + 256GB ऑप्शन 1,799 युआन (लगभग 20,660 रुपये) और टॉप मॉडल 12GB + 512GB मेमोरी 2,099 युआन (तकरीबन 24,110 रुपये) तय की गई है। इसके अलावा OPPO A3 को कंपनी ने ट्रांक्विलिटी ब्लैक, ऑरोरा पर्पल और माउंटेन स्ट्रीम ग्रीन जैसे तीन रंगों में पेश किया है।

See Full Specs

OPPO A3 Pro Price
Rs. 17,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors