ओप्पो का सस्ता फोन 2 जुलाई को चीन में होगा लॉन्च, देखें डिजाइन और खूबियां

Join Us icon
oppo-a3-china-launch-date-2-july-confirmed-know-specs-design

ओप्पो ने अपनी A3 सीरीज का सामान्य मॉडल Oppo A3 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह होम मार्केट चीन में 2 जुलाई को पेश होने वाला है। कंपनी ने टीजर जारी करते हुए डिवाइस के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इससे पहले श्रृंखला का ओप्पो ए3 प्रो चीन और भारत में पेश हो चुका है। आइए, आगे नए ओप्पो ए3 मोबाइल की खूबियां और लुक को विस्तार से जानते हैं।

Oppo A3 5G का डिजाइन

  • ब्रांड ने पुष्टि की है कि Oppo A3 तीन रंगों में उपलब्ध होगा। जिसमें माउंटेन ग्रीन, ट्रैंक्विलिटी ब्लैक और ऑरोरा पर्पल कलर्स शामिल हैं।
  • फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें पंच होल फ्रंट पैनल देखने को मिलता है। जबकि बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल मौजूद है। जिसमें एलईडी के साथ डुअल कैमरा लगा हुआ है।
  • फोन के निर्माण को लेकर ब्रांड का दावा है कि इसमें ड्रॉप रेजिस्टेंस क्षमता होगी। यानी कुल मिलकर यूजर्स को तगड़ी बिल्ट क्वालिटी की पेशकश का अनुभव होगा।

Oppo A3 की कीमत (संभावित)

  • लॉन्च से पहले कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर्स, आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्री आर्डर शुरू कर दिया है।
  • फोन की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार Oppo A3 तीन मेमोरी वैरियंट में आ सकता है।
  • मोबाइल के 8GB रैम +256GB मेमोरी ऑप्शन की कीमत 2,099 युआन यानी करीब 24,000 रुपये हो सकती है।
  • मिड मॉडल 12GB रैम +256GB स्टोरेज 2,299 युआन यानी भारतीय रेट अनुसार लगभग 26,000 रुपये का रखा जा सकता है।
  • टॉप मॉडल 12GB रैम +512GB स्टोरेज 2,599 युआन यानी इंडियन रेट के मुताबिक तकरीबन 29,000 रुपये का हो सकता है।

oppo-a3-china-launch-date-2-july

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Oppo A3 में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 2412 x 1080 पिक्सल का FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • चिपसेट: मोबाइल में स्नैपड्रैगन 695 या स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिप लगाई जा सकती है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में नया डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस रखा जा सकता है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस मिल सकता है।
  • वजन और डायमेंशन: चीन टेलीकॉम लिस्टिंग में डिवाइस का माप 162.54 x 75.44 x 7.15 मिमी और वजन 179 ग्राम सामने आया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Oppo A3 एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड हो सकता है।


OPPO A3 Pro Price
Rs. 17,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here