ओपो लाया एक और सस्ता 5जी फोन OPPO A1x, देखें 8GB RAM के साथ क्या मिलता है खास

Highlights

ओपो ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नया मोबाइल फोन OPPO A1x 5G लाॅन्च किया है। यह एक मिडबजट 5जी फोन है जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस है। इस फोन के फिलहाल इंडिया आने के आसार कम है लेकिन स्टाईलिश लुक और शानदार फीचर्स के दमपर यह टेक जगत की सुर्खियां बटोर सकता है। आगे आप ओपो ए1एक्स 5जी की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

ओपो ए1एक्स की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ HD+ 90Hz display
  • 8GB RAM + 128GB ROM
  • MediaTek Dimensity 700
  • 13MP + 2MP Rear camera
  • 8MP Selfie camera
  • 10W 5,000mAh Battery
  • OPPO A1x 5G फोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लाॅन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन 600निट्स ब्राइटनेस और 100% आरजीबी कलर गामुट सपोर्ट करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

    ओपो ए1एक्स फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ेंः 8,999 में लाॅन्च हुआ Redmi 12C, मिलेगा 50MP Camera और 5,000mAh Battery

    OPPO A1x 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरओएस 12 पर लाॅन्च हुआ है जिसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage मिलती है। फोन में 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    ओपो ए1एक्स की कीमत

    OPPO A1x 5G चीन में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाॅन्च हुआ है। इसके बेस माॅडल में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1399 युआन और 1599 युआन है जो भारतीय कंरसी अनुसार 16,700 रुपये और 19,000 रुपये के करीब है। चाइना में इस फोन ने Quite Sea Blue और Starry Sky Black कलर में एंट्री ली है।