सैमसंग के बाद अब ओपो बना रहा है फोल्डेबल फोन

Join Us icon
oppo-foldable-phone-to-be-launched-in-mwc-2019 in hindi

इस साल स्मार्टफोन में नॉच स्क्रीन की काफी चर्चा रही। बड़े नॉच से शुरू हुआ यह सफर आज एक डॉट के जैसा हो गया है। वहीं लगता है कि आने वाला साल फोल्डेबल स्मार्टफोन की चर्चा से भरा होगा। पिछले माह सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन का प्रदर्शन किया था। वहीं जेडटीई ने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी है। अब खबर है कि चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओपो अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन का प्रदर्शन अगले साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान कर सकती है।

ओपो के फोल्डेबल फोन की जानकारी किसी लीक के माध्यम से नहीं आई है बल्कि कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर चुक वॉन्ग ने बताया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल इस फोन को पेश किया जा सकता है। हालांकि वॉन्ग ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। परंतु कुछ दिन पहले ओपो ने फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट पेश किया था।

oppo-find-x-1

इससे पहले कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि आने वाले साल में ओपो का 5जी फोन आपको देखने के लिए मिल सकता है। हालांकि कंपनी के 5जी फोन मास प्रोडक्शन में 2020 तक जाएंगे और इसी दौरार फोल्डेबल फोन भी सेल के लिए जा सकता है। इस खबर को सबसे पहले ट्विकर्स डॉट नेट ने प्रकोशित की है।

​फोन की स्क्रीन के बीच में होगा लेनोवो ज़ेड5एस का सेल्फी कैमरा ! फोटो आई सामने

गौरतबल है कि पिछले कुछ सालों में ओपो द्वारा कई नए इनोवेशन देखने को मिले हैं। कपनी ने रोटेटिंग कैमरा और पॉप आॅप कैमरे को दिखाया था। वहीं अब कंपनी फोल्डेबल फोन सेग्मेंट में भी दस्तक देने वाली है। वहीं कुछ दिन पहले ओपो ने आर17 प्रो मॉडल को चीन में पेश किया था। दिसंबर 4 को यह फोन भारत में भी दस्तक देने वाला है। तीन कैमरे वाले इस फोन में इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

वीवो के इस फोन में होगी 2 डिसप्ले, 3 रियर कैमरा और अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, देखें यह शानदार वीडियो

ओपो आर17 प्रो में 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। कंपनी ने इसे नॉच के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत का है तथा ओपो ने अपने इस फोन को अंडर-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस किया है।

oppo-r17 pro launching on 4 december-in-india-specifications-in-hindi
Oppo R17 Pro

यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ ओपो के आॅपरेटिंग सिस्टम कलर ओएस 5.2 पर पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 8जीबी की रैम दी गई है। पावर फुल रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 3डी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई ब्यूटी मोड से लैस है।