240 वॉट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग वाला फोन ला रहा OPPO, 9 मिनट में होगा पूरा फोन चार्ज

Join Us icon
oppo 240w charger launching soon

पिछले कुछ समय में हमने मोबाइल चार्जिंग स्पीड को लेकर काफी इनोवेशन देखे हैं। जहां पिछले साल तक 80 वॉट चार्जिंग की बात हो रही थी। वहीं इस साल Xiaomi ने 120 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग लाकर लोगों को वाह करने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस चार्जिंग तकनीक को टक्कर दी Oneplus और Realme ने हाल में इन दोनों कंपनियों ने अपनी 150 वॉट चर्जिंग स्पीड के साथ फोन को लॉन्च किया है। परंतु इनोवेशन का बादशाह Oppo अब इन्हें कड़ी टक्कर देने वाला है। कंपनी जल्द ही 240 वॉट चार्जिंग स्पीड वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इससे पहले भी हम 200 वॉट चार्जिंग स्पीड वाले फोन की खबर सुन चुके हैं। Iqoo 10 Pro को कंपनी ने 200 वॉट चार्जिंग के साथ पेश किया था लेकिन अब ओपो मोबाइल चार्जिंग की अल्ट्रा फास्ट तकनीक लाने वाली है जो फिलहाल सबसे ज्यादा चार्जिंग स्पीड कही जाएगी।

इस चार्जिंग तकनीक को लेकर चीन से एक खबर आई है जिसमें दावा किया गया है कि जल्द ही एक मोबाइल निर्माता कंपनी अपना 240 वॉट की चार्जिंग के साथ फोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि उस रिपोर्ट में किसी कंपनी का नाम नहीं है लेकिन पिछले साल ही Oppo 240W चार्जिंग तकनीक का प्रदर्शन कर चुका है। ऐसे में आशा यही की जा रही है कि यह ओपो का ही चार्जर होगा। इसे भी पढ़ें: भारत में 5G सर्विस की कीमत होगी सबसे कम, जानें पूरी डिटेल

इस खबर के डिजिटल चैट स्टेशन ने सबसे पहले प्रकाशित किया है, जहां बताया गया है कि कंपनी एक ऐसा चार्जर बना रही है जिसका पावर एडाप्टर 24 वोल्ट चार्जिंग और 10 एंपियर पावर सपोर्ट करता है जो कि 240 वॉट के बराबर है।

कितनी जल्दी करेगा फोन का चार्ज

oppo oneplus and realme to launch 125w fast charging phone in 2022

रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि नया 240 वॉट का चार्जर फिलहाल बाजार में उपलब्ध सबसे तेज चार्जर से 20 प्रतिशत ज्यादा तेज होगा। Iqoo 10 Pro की बात करें तो 200 वॉट चार्जिंग वाला यह फोन 12 मिनट में फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। यानी कि नया चार्जर इससे भी 20 प्रतिशत तेजी से लगभग 12 मिनट में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगा। इसे भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 36 दिन चलने वाला नया ​रियलमी मोबाइल Narzo 50i Prime लॉन्च, बनेगा लो बजट का धाकड़ फोन

कैसा था OPPO का मोबाइल चार्जिंग तकनीक

जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि OPPO पिछले साल ही 240 वॉट चार्जिंग तकनीक का प्रदर्शन कर चुका है। इस तकनीक के प्रदर्शन के दौरान कंपनी ने 4500 mAh बैटरी वाला फोन इससे चार्ज किया था और यह फोन सिर्फ 9 मिनट में चार्ज हो गया था। ऐसे में इस बात को और बल मिलता है कि यह नया चार्जर ओपो द्वारा ही लॉन्च किया जाएगा।

भारत में सबसे फास्ट चार्जिंग

भारत में फिलहाल Oneplus 10R और Realme GT Neo 3 सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं। इन फोंस में 150 वॉट की चार्जिंग स्पीड है। वहीं Xiaomi 11i Hypercharge फोन 120 वॉट चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं। इसी तरह iQoo 9 Pro 5G में भी 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here