OnePlus Pad टैबलेट Snapdragon 865 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, जानें भारत में कब करेगा एंट्री

OnePlus Pad टैबलेट को 35 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकात है।

Join Us icon
OnePlus Pad tablet will launch with Snapdragon 865 processor, 13MP camera and 45W fast charging
Photo - TechRoid

OnePlus जल्द ही अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस अपने टैब के साथ-साथ कई अपकमिंग स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर भी काम कर रहा है। वनप्लस और नोर्ड ब्रांड के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज अगले महीने तक लॉन्च किए जा सकते हैं। वनप्लस के अपकमिंग टैबलेट के बार में बताया जा रहा है कि यूरोप और यूरेशिया में इसका मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है। अब टिपस्टर सैम (@Shadow_Leak) ने ट्वीटर पर अपकमिंग OnePlus Pad की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं।

OnePlus Pad स्पेसिफिकेशन्स (रुमर्स)

OnePlus Pad टैलेट में 12.4-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि वनप्लस के टैबलेट के डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को लेकर जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि वनप्लस के टैबलेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इस टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इस टैबलेट में 3.5mm का ऑडियो जैक और Bluetooth 5.1 सपोर्ट दिया जा सकता है।


वनप्लस का यह टैबलेट क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट को 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस के टैबलेट के बार में पहले बताया जा रहा था कि OnePlus Pad टैबलेट Android 12L पर रन करेगा। यह टैबलेट 10,090mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है।

OnePlus Pad

टिपस्टर ने बताया कि वनप्लस का यह टैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वनप्लस के इस टैबलेट में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस के टैबलेट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung की मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी, कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा Galaxy M33 5G स्मार्टफोन

वनप्लस का यह टैबलेट कब लॉन्च होगा इसे लेकर फ़िलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि OnePlus Tab का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि वनप्लस का टैबलेट भारत में जून महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का टैबलेट में चीन में 2999 CNY (करीब 35,950 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टपोन भारत में 14,999 रुपये की कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here