6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है नया OnePlus फोन, जानें ये लीक डिटेल्स

Join Us icon
oneplus-oppo-6500mAh-battery-size-leaked

वनप्लस इस साल के आखिर में अपनी नंबर सीरीज और होम मार्केट चीन में ऐस श्रृंखला का विस्तार कर सकता है। इसके तहत भारत सहित ग्लोबल बाजार में OnePlus 13 और चीन में Ace 4 मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि फोंस के आने में कुछ महीने बाकी है इससे पहले ही लीक सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी में पता चला है कि ब्रांड 6500 एमएएच बैटरी वाले फोन पर काम कर रहा है। बता दें कि लीक में मोबाइल का नाम नहीं है, लेकिन यह वनप्लस या ओप्पो कंपनी दे सकती है। आइए, आगे इस अपडेट को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus डिवाइस 6500 एमएएच बैटरी (लीक)

  • नई लीक डिटेल्स माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा सामने आई है।
  • बताया गया है कि Ouga ग्रुप 6,500mAh की बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी वर्तमान में इस नई बैटरी के साथ प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है।
  • उम्मीद है कि यह बैटरी नए वनप्लस फोन में देखने को मिल सकती है। जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
  • लीक की मानें तो आने वाले दो वनप्लस डिवाइस में 1.5K और 2K रिजॉल्यूशन वाला माइक्रो-कर्व्ड फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।
  • यह दोनों OnePlus Ace 4 और OnePlus 13 हो सकते हैं। दोनों में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसकी क्षमता 6100mAh से 6200mAh तक हो सकती है।
  • अगर बात करें 6,500mAh बैटरी वाले वनप्लस फोन की तो यह वनप्लस ऐस 4 प्रो हो सकता है। जिसे चीन में 2025 के मिड में लाया जा सकता है।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • कुछ दिन पूर्व आए लीक के अनुसार वनप्लस 13 फोन में धूल और पानी से बचाव वाली IP68/IP69 रेटिंग दी जा सकती है। जो अब तक पहली बार मिलने की उम्मीद है।
  • OnePlus 13 में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट लगाया जा सकता है। यह आने वाले अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
  • OnePlus 13 में यूजर्स को 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1 टीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • पूर्व लीक में बताया गया है कि OnePlus 13 के रियर कैमरा सेटअप में Sony LYT-808 प्राइमरी, अल्ट्रावाइड शॉट्स के लिए Sony IMX882 लेंस और पेरिस्कोप जूम के लिए IMX882 कैमरा लेंस मिल सकता है। यह तीनों लेंस 50MP के हो सकते हैं।
  • OnePlus 13 स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की बात भी सामने आई है।


OnePlus 12 Price
Rs. 64,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus 12 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here