OnePlus का नया Nord CE 4 Lite खरीदें या पुराना Nord CE 3 Lite ही है बेस्ट, यहां जानें जवाब

Join Us icon

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। 8GB RAM और 80W Fast Charging टेक्नोलॉजी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल के पहले से ही Nord CE 3 Lite 5G 17,999 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नोर्ड सीई3 लाइट लेना ही समझदारी है या फिर नोर्ड सीई4 लाइट लेने में फायदा है? आगे इन दोनों वनप्लस स्मार्टफोन का कंपैरिजन पढ़ने के साथ ही आप इस सवाल का जवाब भी जान सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

मॉडल OnePlus Nord CE 4 Lite OnePlus Nord CE 3 Lite
8GB RAM + 128GB Storage ₹20,999 ₹17,000
8GB RAM + 256GB Storage ₹23,999 ₹19,000

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन दो वेरिएंट्स में बिकेगा जिसे 27 जून से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB मैमोरी मिलेगी जिसका रेट ₹20,999 है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस ₹23,999 है। शुरुआती ​सेल में इनपर 1000 रुपये का ऑफर मिलेगा जिसके बाद इफेक्टिव प्राइस 19,999 रुपये तथा 22,999 रुपये पड़ेगा। यह मोबाइल Super Silver, Mega Blue और Ultra Orange कलर में बिकेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर बिक रहा है जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB मैमोरी दी गई है जिसका रेट 17,999 रुपये है। वहीं बड़ा मॉडल 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है ​जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे Pastel Lime और Chromatic Gray कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की इमेज

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Nord CE 4 Lite 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
स्क्रीन 6.6″ 120Hz AMOLED Display 6.72″ 120Hz LCD Display
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 Qualcomm Snapdragon 695
बैक कैमरा 50MP Main (f/1.8) + 2MP Mono (f/2.4) 108MP Main (f/1.7) + 2MP Depth (f/2.4) + 2MP Macro (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 16MP Selfie (f/2.4) 16MP Selfie (f/2.4)
बैटरी 5,500mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग स्पीड 67W SUPERVOOC + 5W Reverse 67W SUPERVOOC

डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह LCD स्क्रीन है 120Hz रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कौन कितना बेहतर

वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट स्मार्टफोन पुराने सीई3 लाइट से स्क्रीन में मामले में काफी एडवांस कहा जाएगा। यह साईज में बेशक हल्का सा कम है लेकिन नए फोन में AMOLED पैनल पर इस्तेमाल किया गया है जबिक पुराने में LCD स्क्रीन थी। वहीं नया नोर्ड In-display fingerprint टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है जो इसे बेहतर और अपग्रेडेड बनाता है।

प्रोसेसर

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 8-कोर प्रोसेसर में दो 2.2GHz Cortex-A78 कोर तथा छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर मौजूद हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के मामले में यह भी नोर्ड सीई4 लाइट जैसा है। इसमें भी 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कौन कितना बेहतर

वनप्लस फैंस को प्रोसेसर के मामले में बड़ी मासूसी मिली है। पिछले साल नोर्ड सीई3 लाइट को जिस चिपसेट पर लाया गया था, उसी चिपसेट पर नोर्ड सीई4 लाइट को लाया जाना निराशाजनक है। बेशक कंपनी बहुत ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल न करती लेकिन फिर भी OnePlus Nord CE4 Lite में कोई तो अपग्रेडेड चिपसेट जरूर मिलना चाहिए था।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Nord CE 4 Lite डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर तथा 22mm फोकल लेंथ वाला 2MP Mono कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16MP front कैमरा सपोर्ट करता है।

Nord CE 3 Lite की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया था। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP Samsung HM6 मेन सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसके फ्रंट पैनल पर भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कौन कितना बेहतर

पुराने नोर्ड सीई 3 लाइट में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) टेक्नोलॉजी दी गई थी जब्कि नया नोर्ड सीई 4 लाइट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS भी सपोर्ट करता है। इस ओआईएस फीचर के साथ ही सोनी एलवाईटी सेंसर भी Nord CE4 Lite को CE3 Lite के 108 मेगापिक्सल लेंस से अधिक एडवांस बनाता है।

बैटरी

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन को 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। कंपनी के दावेनुसार यह 52 मिनट में फोन को 1% से 100% तक फुल चार्ज कर सकती है। वहीं यह वनप्लस मोबाइल 5W Reverse Charging भी सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए Nord CE 3 Lite 5G 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है।

कौन कितना बेहतर

बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी OnePlus ने अपने नए नोर्ड सीई4 लाइट को पुराने सीई3 लाइट की तुलना में अधिक एडवांस और पावरफुल बनाया है। यूजर्स को 5,000एमएएच की जगह 5,500एमएएच बैटरी मिलेगी वहीं फास्ट चार्जिंग की क्षमता भी 67वॉट से बढ़ाकर 80वॉट कर दी गई है। CE 4 Lite में रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाती है। इससे बेहतर अपग्रेड तो क्या ही होगी।

ये फीचर्स भी हैं एडवांस

  • OnePlus Nord CE 4 Lite IP67 रेटिंग के साथ आया है जब्कि Nord CE 3 Lite स्पलैशप्रूफ था।
  • नया नोर्ड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा पुराने में साईड माउंटेड फिजिकल फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया था।
  • वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट में 2TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं नोर्ड सीई3 लाइट 1TB expandable storage वाला है।
  • Nord CE3 Lite 5जी फोन में 200% Ultra Volume Mode दिया गया था वहीं नया Nord CE4 Lite 300% अल्ट्रा वाल्यूम मोड सपोर्ट करता है।
  • पहले वाला नोर्ड फोन 0.83cm पतला तथा 195ग्राम वज़नी था। कंपनी ने नए नोर्ड सीई4 लाइट 5जी का वजन 191ग्राम तथा थिकनेस 0.81cm रखी है।

Nord CE 4 Lite या Nord CE 3 Lite, किसे खरीदें ?

निष्कर्ष की बात करें तो प्रोसेसिंग के मामले में वनप्लस ने कुछ नया नहीं किया है जोकि निराशाजनक है। वहीं दूसरी ओर नए OnePlus Nord CE 4 Lite में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतर ओआईएस कैमरा, नया डिजाइन तथा एमोलेड स्क्रीन प्राप्त होती है। OnePlus Nord CE 3 Lite नए मोबाइल से 3 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है, लेकिन यहां कहा जा सकता है कि 3000 रुपये एक्स्ट्रा देकर अगर इतनी सारी अपग्रेड प्राप्त हो रही हैं तो नोर्ड सीई 4 लाइट लेना ही बेहतर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here