OnePlus Nord CE 4 Lite प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और इंडिया लॉन्च टाइमलाइन: जानें क्या जानकारी हुई लीक

Join Us icon
Nord CE 3 Lite

कम कीमत पर OnePlus Smartphone चलाना चाहते हैं तो कंपनी की ‘नोर्ड’ सीरीज आपके काम आएगी। इस मोबाइल सीरीज को मिड-बजट में लाया गया है जिसके लगभग सभी मॉडल यूजर्स को पसंद आए हैं। इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 Lite 5G होगा जो जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हालांकि अभी इस मोबाइल को पर्दे में ही रखा है लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य लीक हुई डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite प्राइस

यह अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन मिड बजट में लाया जाएगा। अनुमान जताया जा रहा है कि OnePlus Nord CE 4 Lite का रेट 20 हजार रुपये से कम रहेगा। इस नोर्ड फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये हो सकती है तथा सबसे बड़े वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये तक जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 5,500एमएएच बैटरी

स्क्रीन

लीक की मानें तो वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली होगी जो AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। Nord CE 4 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।

प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 4 Lite में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में चार 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर तथा चार 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर शामिल हैं।

ओएस

सामने आए लीक्स के अनुसार वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा जो OxygenOS 14 के साथ मिलकर काम करेगा। चर्चा है कि यह मोबाइल 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा जो पहले से ही Android 16 के लिए तैयार होगा।

मैमोरी

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। मैमोरी के मामले में यह मार्केट में मौजूद Nord CE 4 जैसा हो सकता है जो 8GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा। फोन में 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सामने आए लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा जो FOV 77° तथा OIS सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही रियर सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP depth सेंसर भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 4 Lite 16MP Front कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 4 Lite इंडिया लॉन्च

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। सामने आई रिपोर्ट्स व लीक्स के अनुसार जून महीने के अंत या फिर जुलाई के शुरुआती दिनों में यह मोबाइल इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि जैसे ही Nothing ब्रांड अपने CMF Phone 1 को टीज़ करना शुरू करेगा, वैसे ही OnePlus Nord CE 4 Lite के विज्ञापन भी सामने आने शुरू हो जाएंगे।

OnePlus Nord CE 4 Lite कंपटीशन

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट स्मार्टफोन मिड बजट में लाया जाएगा। इस प्राइस रेंज में Nord CE 4 Lite को मार्केट में मौजूद Nothing Phone 2a, iQOO Z9 5G, realme Narzo 70 Pro तथा Vivo T3 5G सहित Motorola Edge 50 Fusion से टक्कर मिलेगी। अगर आप इनमें से कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन वनप्लस नोर्ड सीई 5 लाइट का इंतजार भी कर सकते हैं।

Nord CE 4 5G

OnePlus Nord CE 4 का प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

लगे हाथ वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन की बात करें तो इसे 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 128जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये में तथा 256जीबी मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह Dark Chrome और Celadon Marble कलर में बिक रहा है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें: Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले : वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : यह वनप्लस फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजन ओएस 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसमें 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500mAh बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 29 मिनट में ही इसे 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स : OnePlus Nord CE4 5G फोन IP54 रेटेड है। इसमें USB Type-C 2.0, Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here