OnePlus Nord CE 4 Lite की लाइव इमेज आई सामने, गीकबेंच लिस्टिंग में दिखे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 Lite अगले महीने में एंट्री ले सकता है।
  • इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलने की डिटेल मिली है।
  • यह 8GB रैम + 256GB मेमोरी ऑप्शन में पेश हो सकता है।

वनप्लस ने अप्रैल के महीने में Nord CE 4 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, अब इसका लो वर्जन OnePlus Nord CE 4 Lite पेश हो सकता है। बता दें कि फोन को लेकर पूर्व में भी कुछ लीक सामने आ चुके हैं लेकिन ताजा अपडेट में लाइव इमेज और बेंचमार्किंग स्कोर का पता चला है। बताया जा रहा है कि इसे अगले महीने एंट्री दी जा सकती है। आइए, आगे ताजा गीकबेंच लिस्टिंग और लीक तस्वीर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite लाइव इमेज (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स टिपस्टर संजू चौधरी द्वारा OnePlus Nord CE 4 Lite की इमेज शेयर की गई है।
  • आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि फोन में वर्टिकल सेटअप में डुअल रियल कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।
  • मोबाइल में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की डिटेल भी देखी जा सकती है।
  • डिवाइस के बीचो-बीच कंपनी की ब्रांडिंग और नीचे मॉडल नंबर CPH2621 भी छपा हुआ है।
  • डिजाइन की बात करें तो फोन फ्लैट साइड और राउंड एज में नजर आता है। इसके बैक पैनल पर ग्लास फिनिश है। जबकि डिवाइस सिल्वर कलर का लग रहा है।
  • लीक में यह भी बताया गया है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G अगले महीने यानी जुलाई में पेश हो सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite live image leaked phone spotted on geekbench

OnePlus Nord CE 4 Lite गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस ने सिंगल कोर राउंड में 896 और मल्टी कोर में 2002 अंक स्कोर किए हैं।
  • मोबाइल के CPU में दो क्लस्टर हैं जिसमें 6 कोर के साथ 1.80 गीगाहर्ट्ज और 2 कोर के साथ 2.21 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड का पता चलता है। इससे लगता है इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर हो सकता है।
  • बेहतर ग्राफिक्स के लिए चिपसेट के साथ एड्रेनो 619 GPU लगाया जा सकता है।
  • डिवाइस में 7.19 जीबी रैम देखी गई है लेकिन इसे लॉन्च के वक्त करीब 8जीबी साइज में लाया जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्राइड 14 पर बेस्ड बताया गया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite Geekbench Listing

OnePlus Nord CE 4 Lite के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: OnePlus Nord CE 4 Lite 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस दी जा सकती है।
  • स्टोरेज: फोन दो स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB मेमोरी ऑप्शन शामिल हो सकते हैं।
  • कैमरा: वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।


OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 24,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here