OnePlus Nord CE 4 Lite 5G का इंतजार जल्द होगा खत्म, यहां पर दिखा यह अपकमिंग फोन

Join Us icon
Nord CE 4

OnePlus की Nord सीरीज इंडिया में हिट साबित हुई है। महंगे फ्लैगशिप वनप्लस फोन को न खरीद पाने वाले यूजर इस सीरीज के साथ मिड-बजट स्मार्टफोन को खूब खरीद रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज के तहत नया मोबाइल OnePlus Nord CE 4 Lite 5G जल्द लॉन्च करने वाली है। यह ​डिवाइस सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है जहां वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन की कई अहम जानकारी सामने आई है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G सर्टिफिकेशन डिटेल

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन स्टैंडर्ड एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मलेशिया (SIRIM) पर देखा गया है। इस साइट पर अपकमिंग वनप्लस मोबाइल को ‘CPH2621‘ मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है जो Nord CE 4 Lite 5G का है। यह फोन की स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन सामने आने के बाद यह बात जरूर साफ हो गई है कि नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G इंडिया में कब लॉन्च होगा?

बता दें कि SIRIM पर सामने आने से पहले यह मोबाइल बीते दिनों इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर भी शिरकत कर चुका है। बीआईएस पर मोबाइल का लिस्ट होने इस बात की पुष्टि करता है कि वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन इंडिया में भी लॉन्च होगा। हालांकि इस डिवाइस को कब तक भारतीय बाजार में लाया जाएगा, इस बारे में कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यह तय है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G इंडिया में लॉन्च होगा।

Nord CE 4 5G

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स कैसी होगी?

  • 6.67″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर
  • 64एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 80वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,500एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है। लीक की मानें तो यह कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

प्रोसेसर : यह वनप्लस मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर पेश किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर ​दिए जाने की उम्मीद है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर और सेकेंडरी पोर्टरेट लेंस मिलने की उम्मीद है जो OIS फीचर से लैस होगा। वहीं नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी : वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh Battery दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here