OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स हुईं लीक

Join Us icon
OnePlus Nord CE 2

OnePlus को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही Nord CE स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो Nord CE 2 स्मार्टफोन को 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल अपने अपकमिंग Nord सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। अब अपकमिंग OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स सामने आ रही है।

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स Camera FV5 वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। इस वेबसाइट में वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रंट और कैमर कैमरा के डिटेल्स रिवील हुए हैं। इसके साथ ही Nord CE 2 स्मार्टफोन TUV सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने का हिंट मिलता है। यहां हम आपको OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

OnePlus Nord CE 2 के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। TUV सर्टिफिकेशन से पता चलता है वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4450mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही TUV की लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि फोन में 65W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।

Camera FV5 वेबसाइट से पता चलता है कि फोन में 16MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो इस कैमरा सेंसर के आउटपुट को 64MP का कर देगा। इस कैमरा सेंसर का अपर्चर f/1.7 और फोकल लेंथ 26.2mm होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, Nord CE 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा OmniVision सेंसर है। वनप्लस के इस फोन में अल्ट्रावाइड और मैक्रो इमेज दिया जा सकता है।

वनप्लस के फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जो कि 4MP पिक्सल बाइनिंग सेल्फी कैमरा है। इस फोन के फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.4 है जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Tecno POVA 5G स्मार्टफोन लॉन्च से पहले Amazon पर हुआ लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें खूबियां

वनप्लस का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और Full HD+ रेजलूशन दिया है। इस फोन में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट में मिलेगा नॉच वाला हाई क्वालिटी डिस्प्ले, जानें क्या होंगी खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here