OnePlus Nord 4 की 4 बड़ी ताकत, जानें इंडिया लॉन्च डेट और प्राइस की लीक डिटेल्स

Join Us icon

वनप्लस भारत में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का विस्तार करने की तैयारी कर रही है जिसके तहत Metal Frame वाला OnePlus Nord 4 5G फोन लॉन्च जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी त​क इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई आधिकारिक डिटेल नहीं दी है लेकिन लीक्स में वनप्लस नोर्ड 4 प्राइस, इंडिया लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं

OnePlus Nord 4 इंडिया लॉन्च डेट

सबसे पहले बात करते हैं​ कि आखिर वनप्लस नोर्ड 4 भारत में कब रिलीज होगा? ऑफिशियल तो नहीं है लेकिन लीक में सामने आ रहा है कि OnePlus Nord 4 16 जुलाई को इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। यानी ठीक दो सप्ताह बाद यह नया वनप्लस स्मार्टफोन बाजार में एंट्री ले लेगा तथा 16 जुलाई के कुछ ही दिनों बाद देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

OnePlus Nord 4 प्राइस

वनप्लस नोर्ड 4 कितने रुपये का होगा? बता दें कि यह मोबाइल कंपनी की नोर्ड सीरीज में अभी तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस से अधिक पावरफुल और एडवांस होगा। लीक में सामने आया है ​कि OnePlus Nord 4 का रेट 31,999 रुपये के करीब हो सकता है। ऑफर्स इत्यादि मिलाने के बाद नोर्ड 4 5जी फोन ₹28,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। वहीं मोबाइल के सबसे बड़े मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 34,999 रुपये तक जा सकता है।

OnePlus Nord 4 की स्पेसिफिकेशन्स

एडवांस डिस्प्ले

  • 6.74-इंच ओएलइडी 1.5के स्क्रीन
  • 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2150निट्स ब्राइटनेस
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन को 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार यह ओएलईडी पैनल वाली Tianma U8+ डिस्प्ले होगी जो 1.5K ​रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। OnePlus Nord 4 की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2150nits ब्राइटनेस मिल सकती है। वहीं साथ ही इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

पावरफुल प्रोसेसिंग

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर
  • 2.8गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज

OnePlus Nord 4 को Qualcomm के Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल 12GB RAM पर लॉन्च होगा जिसके साथ 512GB स्टोरेज दी जाएगी। वनप्लस नोर्ड 4 एंड्रॉयड 14 पर लाया जा सकता है जिसके साथ 3 साल की ओएस अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिल सकती है।

शानदार कैमरा

  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • ओआइएस सोनी एलवाइटी लेंस

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसमें 50MP मेन कैमरा मिलेगा जो SONY LYT 600 सेंसर होगा तथा OIS तकनीक पर काम करेगा। इसके साथ ही बैक कैमरा सेटअप में 8MP Ultra-wide IMX355 लेंस मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Nord 4 में 16MP Front कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के मानें तो यह Samsung S5K3P9 सेंसर होगा।

तगड़ी बैटरी

  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन में बैटरी भी तगड़ी ही दी जाएगी। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन पावर बैकअप के लिए 5,500mAh battery सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

OnePlus Nord 4 के फीचर्स

  • NFC
  • Wi-Fi 6
  • Bluetooth 5.4
  • IR blaster
  • alert slider
  • dual speakers
  • x-axis linear motor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here