OnePlus Band को सस्ते में खरीदने का जबरदस्त मौका Amazon India पर मिल रहा 1000 रुपये का डिस्काउंट

Join Us icon

OnePlus ने इस साल जनवरी में वीयरेबल सेग्मेंट में एंट्री करते हुए OnePlus Band को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने मार्च में OnePlus Watch को लॉन्च किया था। कंपनी के पहले फिटनेस ट्रेकर OnePlus Band को अमेजन से जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर OnePlus Band को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको वनप्लस के अफोर्डेबल फ़िटनेस ट्रेकर पर मिल रहे डिस्काउंट और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

OnePlus Band पर ज़बरदस्त डिस्काउंट

OnePlus Band को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब वनप्लस इस फिटनेस बैंड पर 1000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी अमेजन पर इस फिटनेस बैंड को 1,4999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर यह फिटनेस बैंड Mi Band 5/6, Realme Band 2, और Honor Band 6 से काफी कम कीमत में यूजर्स लिए दमदार विकल्प है। OnePlus Band को कंपनी ने ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

OnePlus Band के फीचर्स

OnePlus Band फिटनेस बैंड में 1.1-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस बैंड में ब्राइटनेस लेवल एडजेस्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। इस बैंड में कई वॉच फेस का सपोर्ट भी मिलता है। यह बैंड टच इनेबल स्क्रीन और फुल टच कंट्रोल के साथ आता है। इस बैंड में IP68 रेटिंग और 5ATM रेटिंग के साथ आता है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो OnePlus Band में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और SpO2 सेंसर दिया गया है। इस बैंड में 13 सपोर्ट्स मोड – आउटडोर रनिंग, इनडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉल्क, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, रोविंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्वीमिंग, योगा और फ्री ट्रेनिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Komaki भारत में लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Ranger, सिंगल चार्ज में चलेगी 250KM

वनप्लस के इस बैंड में फ़ोन नोटिफिकेशन्स, कॉल अलर्ट, म्यूज़िक और कैमरा कंट्रोल, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, फाइंड माई फ़ोन, जेन मोड़ सिंक्रोनाइज़ेशन और वेदर फॉरकास्ट जैसे फ़ीचर मिलते हैं। वनप्लस के इस बैंड में 100mAh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में करीब 2 हफ्ते का बैकअप ऑफर करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 का डिजाइन हुआ लीक, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here