6100mAh बैटरी, 24GB RAM वाला OnePlus Ace 3 Pro चीन में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
OnePlus Ace 3 Pro with 6100mAh battery, 24GB RAM launched in China, know price

वनप्लस ने मार्केट में एक और तगड़ा डिवाइस लॉन्च कर दिया है। यह ऐस3 सीरीज के तहत OnePlus Ace 3 Pro नाम से घरेलू बाजार चीन में पेश हुआ है। हम इसे दमदार इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ब्रांड ने पहली बार अपने किसी मोबाइल में 6100mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है। यही नहीं स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग, आईपी 65 रेटिंग, एक्स एक्सिस लाइनर मोटर जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे फुल डिटेल और कीमत विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

  • 6.78-इंच 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
  • 24GB RAM + 1TB स्टोरेज
  • 50MP+ 8MP+2MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 6100mAh बैटरी
  • 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
  • IP65 रेटिंग
  • एंड्राइड 14

डिस्प्ले: OnePlus Ace 3 Pro फ्लैगशिप फोन में 6.78-इंच का 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2780×1264 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।

चिपसेट: नया वनप्लस मोबाइल ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आया है। यह 4नैनोमीटर मोबाइल प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें एड्रेनो 750 GPU की पेशकश है।

स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए 12GB, 16GB, 24GB LPDDR5X RAM + 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 इंटरल स्टोरेज मिल जाता है।

कैमरा: OnePlus Ace 3 Pro में LED के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें OIS, 1/1.56″ Sony IMX890 सेंसर, f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी, सोनी IMX355 सेंसर के साथ 8MP 120° अल्ट्रा-वाइड और 2MP Howe OV02B मैक्रो कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग S5K3P9 सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: OnePlus Ace 3 Pro पर सबका ध्यान इसलिए भी जा सकता है क्योंकि यह 6100mAh की पावरफुल बैटरी वाला है। इस बाहुबली बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

अन्य: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 5G, 4G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-सी और पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग दी गई है।

वजन और डायमेंशन: डिवाइस का ग्लास मॉडल 163.3×75.27×8.85mm, लेदर 8.95mm और सिरेमिक 8.69mm का है। जबकि ग्लास वैरियंट का वजन 212 ग्राम, लेदर का 207 ग्राम और सिरेमिक का 225 ग्राम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: OnePlus Ace 3 Pro एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14.1 के साथ मिलकर काम करता है।

OnePlus Ace 3 Pro की कीमत और उपलब्धता (चीन)

OnePlus Ace 3 Pro को ब्रांड ने 6 मेमोरी वैरियंट में एंट्री दी है। यह ग्लास के साथ टाइटेनियम सिल्वर, वीगन लेदर के साथ ग्रीन और सिरेमिक फिनिश में वाइट कलर में आता है। इसका प्री-आर्डर चीन में शुरू हो गया है। जबकि सेल 3 जुलाई से होगी।

कीमत आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

रैम और स्टोरेज कीमत
12GB + 256GB 3,199 युआन तकरीबन 36,700 रुपये
16GB + 256GB 3,499 युआन तकरीबन 40100 रुपये
16GB + 512GB 3,799 युआन तकरीबन 43,600 रुपये
24GB + 1TB 4,399 युआन तकरीबन 50,500 रुपये
16GB + 512GB सिरेमिक 3,999 युआन तकरीबन 45,900 रुपये
24GB + 1TB सिरेमिक 4699 युआन तकरीबन 53,900 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here