IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 13, जानें इसकी डिटेल

Join Us icon
oneplus-13-ip69-rating-leaked

वनप्लस साल के आखिर में अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत OnePlus 13 स्मार्टफोन सबसे पहले चीन फिर भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी इसमें काफी समय बचा है, लेकिन लगातार फोन को लेकर लीक सामने आ रहे हैं। वहीं, ताजा अपडेट में डिवाइस में IP69 रेटिंग मिलने की बात शेयर की गई है। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो वनप्लस के मोबाइल में पहली बार इस तरह की सुविधा होगी। आइए, आगे नई जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 में हो सकती है IP69 रेटिंग

  • OnePlus 13 मोबाइल को लेकर नई डिटेल माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट पर वीबो टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है। हालंकि लीक में फोन का नाम नहीं है, लेकिन इसे वनप्लस 13 माना जा रहा है।
  • टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस 13 धूल और पानी से बचाव वाली IP68/IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है। यह रेटिंग्स वाटर और डस्ट के लिए सबसे हाई मानी जाती है।
  • IP68 के साथ फोन लगभग 30 मिनट तक 3 मीटर तक पानी में डूबा रह सकता है। जबकि IP69 में फोन हाई प्रेशर और हाई तापमान वाले पानी के जेट को भी झेलकर अधिक सुरक्षा देता है।
  • बता दें की पूर्व मॉडल OnePlus 12 में IP65 रेटिंग है यानी नए वैरियंट में IP68 या IP69 रेटिंग मिलना बड़ा अपग्रेड साबित होगा।

oneplus-13-ip69-rating-leaked

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: अब तक आई रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार वनप्लस 13 में 6.8-इंच का LTPO OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: आगामी वनप्लस 13 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट लगाया जा सकता है। जो अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: OnePlus 13 में यूजर्स को 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1 टीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी: OnePlus 13 में 6000mAh बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट सहित वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है।
  • कैमरा: लीक के अनुसार OnePlus 13 के रियर कैमरा सेटअप में Sony LYT-808 प्राइमरी, अल्ट्रावाइड शॉट्स के लिए Sony IMX882 लेंस और पेरिस्कोप जूम के लिए IMX882 कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है। यह तीनों लेंस 50MP के हो सकते हैं।
  • अन्य: OnePlus 13 स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।


OnePlus 12 Price
Rs. 64,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus 12 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here