Exclusive: OnePlus 10 Pro के लॉन्च से पहले देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स, Xiaomi-Samsung को होने वाली है परेशानी

Join Us icon
oneplus-10-to-be-launch-on-oppo-reno-7-design

काफी समय से अफवाह सामने आ रही है कि फ्लैगशिप फोन बनाने वाली कंपनी OnePlus अपनी नई सीरीज वनप्लस 10 सीरीज़ पर काम कर रही है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में चीन में डेब्यू कर सकता है। इसके अलावा वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो ग्लोबल लॉन्च अप्रैल तक होने की उम्मीद है। वहीं, हमने हाल ही में वनप्लस 10 प्रो के शुरुआती रेंडर देखे जिनमें ट्रिपल हैसलब्लैड रियर कैमरे, घुमावदार किनारे और एक पंच-होल कैमरा देखा था। स्टीव हेमरस्टोफर उर्फ ओनलीक्स के सौजन्य से अब, 91mobiles विशेष रूप से 2022 में लॉन्च होने से पहले आपके लिए वनप्लस 10 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी लेकर आया है।

OnePlus 10 स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वाड HD+ डिसप्ले दिए जाने की बात कही गई है। यह फोन अपकमिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB/128GB LPDDR5 रैम और 12GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। साथ ही फोन 5,000mAhh की बैटरी से लैस होगा। लेकिन इसके फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशंस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अटकलें तेज हैं कि यह 125W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: OnePlus RT और OnePlus Buds Z2 भारत में दिसंबर में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगी क़ीमत और खूबियां

oneplus_10_pro_concept_render_03

कैमरों की बात करें तो, वनप्लस 10 प्रो में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3.3x ज़ूम वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस होगा। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग होगी। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord N20 5G स्मार्टफोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो

डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 10 प्रो को वनप्लस और हैसलब्लैड ब्रांडिंग के साथ पीछे की तरफ स्क्वायर-कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है, इसमें ऊपर की तरफ घुमावदार किनारे होंगे और सेल्फी स्नैपर रखने के लिए ऊपरी-बाएं कोने पर एक छोटा पंच-होल कटआउट होगा। अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाएं किनारे पर होगी जबकि वॉल्यूम रॉकर बाईं ओर हो सकता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल को नीचे की तरफ रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here