पुराना व्हाट्सएप चैट डाउनलोड कैसे करें, जानें 2024 के सबसे आसान तरीके

Join Us icon
WhatsApp

व्हाट्सएप (WhatsApp) इंस्टैंट मैसेजिंग के लिहाज से दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। साथ ही, इस प्लेटफॉर्म पर अब यूजर्स अपने बहुत सारे जरूरी डाटा या चैट भी सेव कर रखने लगे हैं। ऐसी स्थिति में जब आप अपना स्मार्टफोन चेंज करते हैं, तो फिर पुराने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp chat) को डिलीट नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में पुराना व्हाट्सएप चैट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह कार्य अपने नए एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर आसानी से कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं पुराना व्हाट्सएप चैट डाउनलोड कैसे करें?

Android पर पुराना व्हाट्सएप चैट कैसे डाउनलोड करें

पुराने व्हाट्सएप चैट्स को डाउनलोड करने के कई तरीके मौजूद हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को व्हाट्सएप चैट्स (WhatsApp chats) को लोकल बैकअप फाइल या गूगल ड्राइव में बैकअप करने की सुविधा देता है। अगर आप गूगल ड्राइव से पुराने व्हाट्सएप चैट को रिकवर या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप नए डिवाइस में भी पुराने डिवाइस के गूगल अकाउंट के साथ साइन-इन करें। साथ ही, मोबाइल नंबर भी वही होना चाहिए। फिर पुराने व्हाट्सएप चैट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: यदि पुराना व्हाट्सएप चैट नए डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप को पुराने डिवाइस पर अनइंस्टॉल करने के बाद नए डिवाइस पर इंस्टॉल करें।

स्टेप-2: नए डिवाइस पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना वहीं पुराना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसे वेरिफाई करें।


स्टेप-3: इसके बाद व्हाट्सएप चैट बैकअप को रिस्टोर करने से संबंधित मैसेज दिखाई देगा। इसके बाद Restore पर क्लिक करें, फिर पुराने मैसेज को रिस्टोर या डाउनलोड करने के लिए Yes पर क्लिक करें। पुराना व्हाट्सएप चैट डाउनलोड होने के बाद अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद पुराने व्हाट्सएप चैट्स और मीडिया नए फोन में दिखाई देने लगेंगे।

यदि आपको कोई बैकअप नहीं दिखाई दे रहा है, तो बैकअप को मैनुअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup में जाएं और यहां उपलब्ध बैकअप को चेक कर सकते हैं। यदि बैकअप गूगल ड्राइव या फिर आईक्लाउड में सेव नहीं है, तो इसे अपने मेल पर भी सेव कर सकते हैं।

IOS पर पुराना व्हाट्सएप चैट कैसे डाउनलोड करें

आईओएस डिवाइस पर आप पुराने व्हाट्सएप चैट को आईक्लाउड (iCloud) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: व्हाट्सएप को नए आईफोन पर इंस्टॉल करें और फिर ऐप को ओपन करने के बाद सेटअप करें।
स्टेप-2: पुराने आईफोन में जो नंबर था, उसी नंबर को दर्ज कर वेरिफाई करें। फिर व्हाट्सएप को कॉन्टैक्ट, फोटोज आदि के लिए परमिशन देना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद व्हाट्सएप आईक्लाउड पर मौजूद बैकअप को स्कैन करेगा। इसके बाद चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करने का मैसेज दिखाई देगा।
स्टेप-4: अब स्क्रीन पर दिखाई देने वाले निर्देश को फॉलो करते हुए आईक्लाउड बैकअप को डाउनलोड या रिस्टोर कर सकते हैं। हालांकि बैकअप फाइल की साइज के आधार पर उसमें कुछ समय भी लग सकता है।
स्टेप-5: एक बाद पुराना व्हाट्सएप चैट डाउनलोड या रिस्टोर हो जाए, तो पुराने चैट और मीडिया नए फोन में दिखाई देने लगेंगे।

पुराना व्हाट्सएप चैट ईमेल से कैसे डाउनलोड करें?

अगर व्हाट्सएप चैट बैकअप आपने ईमेल पर सेव किया है, तो इसे डाउनलोड या रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले उस ईमेल को ओपन करें, जहां आपने व्हाट्सएप बैकअप फाइल को रखा है।
स्टेप-2: यहां से बैकअप फाइल को डाउनलोड कर लें।
स्टेप-3: अब अपने डिवाइस पर WhatsApp को ओपन करें, फिर Settings>Chats>Chat Backup में जाएं।
स्टेप-4: फिर व्हाट्सएप चैट को डाउनलोड करने के लिए Restore पर टैप करें।
स्टेप-5: अब उस बैकअप फाइल को सलेक्ट कर लें, जिसे ईमेल से डाउनलोड किया है। फिर Restore पर क्लिक करें।
स्टेप-5: फिर प्रोसेस को कंप्लीट होने दें। बैकअप फाइल की साइज और इंटरनेट कनेक्शन के आधार पर उसमें कुछ समय भी लग सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

फोन पर व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना क्यों जरूरी है?

अगर आप नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेते हैं, तो बाद में यदि आपके फोन में कोई समस्या है या आप डिवाइस बदलते हैं तो अपने व्हाट्सएप चैट को फिर से डाउनलोड या रिस्टोर कर सकते हैं।

क्या व्हाट्सएप बैकअप बहुत अधिक स्टोरेज स्पेस लेता है?

आपके व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने में कितना स्टोरेज स्पेस खर्च होगा, यहां आपकी चैट पर निर्भर करता है। हालांकि Google ड्राइव जैसे बैकअप विकल्पों के साथ आप अपने बैकअप को क्लाउड में स्टोरेज कर सकते हैं और अपने फोन पर स्पेस बचा सकते हैं।

क्या मैं अपने व्हाट्सएप डाटा बैकअप को ओपन कर और देख सकता हूं?

नहीं, बैकअप आपके Google ड्राइव या iCloud अकाउंट पर सेव होता है और यह बैकअप एन्क्रिप्ट होता है। इसलिए आप इसे पढ़ नहीं सकते हैं।

व्हाट्सएप बैकअप को कैसे बंद कर सकते हैं?

व्हाट्सएप बैकअप को बंद करने के लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं और बैक अप नाउ बॉक्स को अनचेक कर दें।

व्हाट्सएप में लोकल बैकअप कैसे डिसेबल करें?

व्हाट्सएप में लोकल बैकअप को डिसेबल करने के लिए सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं और बैक अप लोकल बॉक्स को अनचेक कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here