Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया कमाल, सिंगल चार्ज में तय की 300 किमी से ज्यादा दूरी

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 180km की रेंज ऑफर करता है।

Join Us icon
Ola S1 Pro

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के साथ ही सुर्खियों में हैं। अब एक बार फिर से कंपनी की सबसे प्रीमिमय स्कूटर Ola S1 Pro को लेकर एक यूज़र ने दावा किया है कि उसे सिंगल चार्ज में 300KM से ज़्यादा की रेंज मिली है। Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर इस तरह के दावे अब तक दो यूज़र्स कर चुके हैं। यूज़र्स का का दावा है कि MoveOS 2.0 अपडेट के बाद से उनका Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर तीन सौ किलोमीटर की रेंज मिली है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिले नए अपडेट MoveOS 2.0 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इको मोड़ मिला है, जिसे लेकर यूज़र्स ने दावा किया है कि उन्हें सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज मिली है।

Ola S1 Pro सिंगल चार्ज में 300km की रेंज

ola-s1-pro

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर दो यूज़र्स ने पोस्ट किया है कि ओला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिली है। सतेंद्र यादव नाम के एक यूजर ने Ola S1 Pro के डैशबोर्ड की फ़ोटो शेयर कर यह दावा है। इस दौरान यूज़र की औसत स्पीड 20 किमी प्रतिघंटा की थी और अधिकतम स्पीड 38 किलोमीटर प्रति घंट की रही। सतेंद्र यादव ने जो फ़ोटो शेयर की है उसके मुताबिक़, उन्होंने 300 किलोमीटर की दूरी की है और उनके स्कूटर की 5 प्रतिशत बैटरी और 3 किलोमीटर की रेंज बची हुई है।

ola-ipo-launch-feat

एक अन्य यूजर जिगर भरदम ने भी Ola S1 Pro के डैशबोर्ड की फोटो शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही दावा किया है। जिगर के शेयर फोटो से पता चलता है कि उनकी औसत स्पीड 23 किलोमीटर प्रति घंट और मैक्सिमम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रही थी। उनके डैशबोर्ड के मुताबिक स्कूटर में 4 प्रतिशत बैटरी और 1 किलोमीटर की रेंज बची हुई है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) का लॉन्च: साउथ इंडिया में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा मामला

ola-s1

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 180km की रेंज ऑफर करता है। इससे पहले कई यूजर्स को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज मिल चुकी है। इससे पहले ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कुछ टॉप राइडर्स को फ़्री ओला एस1 प्रो गिफ़्ट में दिए थे। इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में Ola S1 Pro एक मजबूद दावेदार है जो टॉप टेन में शामिल है। ओला इलेक्ट्रिक पिछले काफी समय से अपनी छवि को सुधारने को लेकर काफी प्रयास कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here