23+12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे और 8जीबी रैम के साथ नुबिया ज़ेड17 लीक

Join Us icon

जून माह में नुबिया ज़ेड सीरीज़ के तहत हाईएंड स्मार्टफोन नुबिया ज़ेड17 पेश करने के ​बाद ​अब कंपनी इस फोन का एक और रैम व स्टोरेज वेरिएंट पेश करने वाली है। चीनी बाजार में लॉन्च हुए इस फोन का नया वेरिएंट सामनें आने के बाद यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इस वेरिएंट को भारत समेत अन्य बाजारों में उतार सकती है।

अब व्हाट्सऐप से भी हो सकेगी खरीददारी, कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

चीनी वेबसाइट टेना के आधार पर द लिकर वेबसाइट ने खबर प्रकाशित की है कि जल्द ही नुबिया ज़ेड17 का नया वेरिएंट कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है जो 8जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा।

nubia-z17-2

फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह फोन 5.5-इंच की स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी। यह फोन आर्च 3.0 तकनीक पर बना होगा जो बिना बेज़ल्स के फोन के फ्रंट ग्लास को पतला रखेगी। फोन के रियर पैनल पर ही फिंग​रप्रिंट सेंसर बताया जा रहा है

मीज़ु ला रहा है 4,000एमएएच बैटरी वाला फोन, 23 अगस्त को होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है तथा फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 23-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें क्विक चार्ज 4प्लस वाली 3,200एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।