5,000एमएएच बैटरी और 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ नुबिया एन2 लॉन्च

Join Us icon

पिछले कई दिनों की चर्चा के बाद आखिर नुबिया एन2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है और यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध है। आज से ही इस फोन को खरीदा जा सकता है। वैसे तो यह फोन ढ़ेर सारे फीचर्स से लैस है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत 5,000 एमएएच की बैटरी है।

ब्लूटूथ से 200 गुणा अधिक तेजी से फाईल ट्रांसफर करने में सक्षम है यह ऐप

इस फोन की बैटरी क्विक चार्ज जैसी तकनीक से लैस है जो कंपनी के दावेनुसार 1,000​ घंटों का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। यह फोन नुबिया यूआई 4.0 आधारित एंडरॉयड मार्शमैलो पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है।

nubia-n2-1

नुबिया एन2 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एमोलेड एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे कार्ड सपोर्ट के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही यूजर्स को बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मुहैया कराता है।

स्नैपडील ने ठुकराया 5,500 करोड़ रुपये का आॅफर, नहीं होगा फ्लिपकार्ट के साथ विलय

फोटोग्राफी के लिए नुबिया एन2 के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को शेपेंन गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर में पेश किया है जो 15,999 रुपये की कीमत पर अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है।