Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर लगी मुहर, Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन Android पर आधारित Nothing OS पर रन करेगा। इसके साथ ही यह फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Join Us icon
Nothing Phone (1) Smartphone design leaked will launch soon

Nothing ने ऐलान किया है कि कंपनी का अपकमिंग Nothing Phone(1) स्मार्टफोन भारत में Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस इयरबड्स Nothing Ear (1) की तरह फोन भी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आएगा। नथिंग ब्रांड का स्मार्टफोन किस दिन लॉन्च होगा यह जानकारी अभी सामने नहीं है। हालांकि कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि यह फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। भारत के साथ साथ नथिंग फोन (1) यूरोपीय देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

We started Nothing to bring excitement back to tech. We’re proud that, so early in our journey, we’re joining forces to launch phone (1) with leading telcos and retailers who believe in us.

Starting with @O2, @deutschetelekom and @Flipkart amongst many others around the globe. pic.twitter.com/9RdmDMIjyv

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कुछ-कुछ जानकारी शेयर कर चुकी है। कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन Android पर आधारित Nothing OS पर रन करेगा। इसके साथ ही यह फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल कौन सा प्रोसेसर होगा यह जानकारी उपलब्ध नहीं है। नथिंग अपने पहले स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कंफर्म कर चुका है कि यह फोन समर सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

Nothing Phone (1) Smartphone design leaked will launch soon

नथिंग ने भारत में जहां फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप की है। वहीं UK में कंपनी ने O2 Shop के साथ Nothing Phone (1) की बिक्री के लिए पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑफलाइन सेल के लिए भी रिटेल स्टोर के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं जर्मनी में कंपनी ने Telekom Deutschland के साथ साझेदारी की है। यह भी पढ़ें : Nokia कर रहा बड़े धमाके की तैयारी, दमदार 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Nokia N73 लॉन्च कर मार्केट में मचाएगा तहलका

वनप्लस से है टक्कर

फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट अजय वीर यादव का कहना है कि Nothing ब्रांड के पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने को हम काफी उत्सुक हैं। हमें विश्वास है कि नथिंग ब्रांड स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आने वाले इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर अमेजन पर मौजूद वनप्लस से होगी। इसके साथ ही Nothing के फाउंडर कार्ल पेई पहले वनप्लस के को-फाउंडर भी रह चुके हैं। यह भी पढ़ें : Vivo X80 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here