Nothing Phone 3 का इंतजार करने वालों को तगड़ा झटका! कंपनी ने बताई स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी यह बड़ी बात

Join Us icon

ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाले मोबाइल फोन को मार्केट में उतार कर नथिंग ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। कंपनी के अनूठे डिजाइन वाले स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पंसद किए गए हैं और अब ये लोग बेसब्री से ब्रांड के अपकमिंग Nothing Phone (3) का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन नथिंग Co-founder और CEO Carl Pei ने फोन 3 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है जो फैंस का दिल तोड़ सकती है।

Nothing Phone (3) नहीं होगा लॉन्च

कार्ल पेई ने बताया है कि नथिंग फोन (3) इस साल लॉन्च नहीं होगा। एक वीडियो में ब्रांड की अचीवमेंट तथा फ्यूचर प्लानिंग की बात करते हुए कंपनी के CEO Carl ने कहा है कि अपने नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल फोन Nothing Phone (3) को अगले साल 2025 में लॉन्च करेंगे। सीईओ ने यह भी बता दिया है कि नए नथिंग फोन में AI टेक्नोलॉजी दी जाएगी तथा यह सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर के मामले में काफी एडवांस होगा।

Nothing Phone (3) की परफॉर्मेंस

सामने आए लीक्स में अनुमान जताया गया था कि नथिंग फोन 3 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर पेश होगा जो 3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। लेकिन अब जब कंपनी ने साफ कर दिया है कि Nothing Phone (3) 2025 में लॉन्च होगा तो इस बात के पूरे आसार है कि मोबाइल में कोई नया और एडवांस चिपसेट ही दिया जाएगा जो शायद अभी तक बना ही ना हो। अंदाजा है कि नथिंग फोन 3 का प्राइस 45 हजार रुपये के करीब हो सकता है।

Nothing CMF Phone 1 (लीक डिटेल्स)

  • $249 प्राइस (तकरीबन 20,770 रुपये)
  • 6.6″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 33वॉट 5,000एमएएच बैटरी

प्राइस : चर्चा है कि नथिंग कंपनी मिड बजट स्मार्टफोन सीएमएफ फोन 1 पर काम कर रही है जो 20 हजार से कम रेट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक में फोन की फोटो और स्पेसिफि​केशन्स भी सामने आ चुकी है, जिन्हें यहां देखा जा सकता है।

डिस्प्ले : सीएमएफ फोन 1 को 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। सामने आए लीक के अनुसार यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटो में देखा जा सकता है कि यह मोबाइल वॉटरड्रॉप नॉच वाला होगा।

प्रोसेसर : Nothing CMF Phone 1 एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आ रही है जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : सीएमएफ फोन 1 को नथिंग द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 8जीबी रैम सपोर्ट करेगा जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें वचुर्अल रैम दी जाएगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

कैमरा : ऐसा बहुत टाइम बाद हो रहा है कि कोई स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा। CMF Phone 1 के बैक पैनल पर एक ही कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो लीक के मुताबिक 50 Megapixel होगा। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ​मिलने की उम्मीद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Nothing के CMF Phone 1 स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery दिए जाने की बात लीक में सामने आ रही है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 33W फास्ट चा​र्जिंग देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here