ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला Nothing Phone (2) इंडिया में हुआ लॉन्च, इसकी स्पेसिफिकेशन्स हैं ताकतवर और लुक शानदार

Highlights

नथिंग कंपनी का दूसरा ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन Nothing Phone (2) इंडिया में लॉन्च हो गया है। डिवाइस में पहले से भी बेहतर डिजाइन और तगड़े फीचर्स की पेशकश की गई है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए, आगे इसके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone (2) प्राइस

फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज का प्राइस 44,999 रुपये है तथा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। सबसे बड़े वेरिएंट नथिंग फोन 2 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन White और Grey कलर में मार्केट में आया है। बता दें कि 8जीबी रैम वेरिएंट सिर्फ ग्रे कलर में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल 21 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

Nothing Phone (2) डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला है। इसमें ज्यादा एलईडी लाइट्स दी गई हैं। कैमरा मॉड्यूल में दिया गया फ्लैश लाइट भी बड़ा है। डिवाइस के राइट साइड पर पावर बटन देखने को मिलता है जबकि वॉल्यूम अप-डाउन बटन लेफ्ट साइड पर दिया गया है। बैक पैनल पर पहले के मुकाबले और भी ज्यादा 33 एलईडी लाइट मौजूद हैं।

Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी LTPO डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन, HDR 10+, 10 बिट कलर, 240Hz टच सैंपलिंग रेट तकनीक जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी लगाया गया है।
प्रोसेसर: नए नथिंग फोन में इंडस्ट्री का बेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिल जाता है। यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए एंड्रिनो 720 जीपीयू मौजूद है।
स्टोरेज: स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 4700एमएएच की बैटरी के सपोर्ट के साथ आता है। इस बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित Nothing OS 2.0 पर रन करता है।
सुरक्षा: फोन में सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी रेटिंग की पेशकश भी की गई है। इसके साथ यूजर्स को फोन के लिए 3 साल के एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।